आगर मालवा- मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले में विहिप नेता कुंदन चंद्रावत ने भीम आर्मी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। विहिप नेता कुंदन चंद्रावत ने कहा कि ये भीम आर्मी के लोग अंबेडकर के संविधान को मानने वाले लोग नहीं है, ये गद्दार अरब की फंडिंग से पैदा हुई नाजायज औलाद हैं। इनसे सतर्क रहने की जरूरत हैं।
बता दे कि विहिप नेता चंद्रावत के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद आक्रोशित भीम आर्मी के लोगों ने सोयत थाना क्षेत्र सहित जिले के कई थानों में शिकायती आवेदन देकर विहिप नेता पर कार्रवाई की मांग की हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
विश्व हिन्दू परिषद के नेता कुंदन चंद्रावत जिले के सोयत कला में विहिप के स्थापना दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंदन चंद्रावत ने कहा कि ये भीम आर्मी के लोग संविधान को मानने वाले लोग नहीं है, ये गद्दार अरब की फंडिंग पर पलने वाले लोग हैं। इनसे सतर्क रहना बहुत ही आवश्यक हैं।
आपको बता दे कि विहिप नेता कुंदन चंद्रावत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है, हाल ही में भीम आर्मी को लेकर दिया गया उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस पूरी घटनाक्रम के बाद आक्रोशित भीम आर्मी के लोग कुंदन चंद्रावत सहित कार्यक्रम के आयोजकों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहें हैं।
बीते महीने अगस्त में भी विहिप नेता कुंदन चंद्रावत का एक बयान जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हर घर में दो-दो बंदूकों के लाइसेंस होना चाहिए, अगर किसी ने भी हमारी बहन बेटियों पर या मंदिरों पर आंख गड़ाई तो छाती में गोली ठोक देगें।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.