मुजफ्फरनगर- उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र से हैरान और शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम महिला के साथ उसके ससुर (अब्बू) ने ही जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में अपने शौहर को बताया तो उसने भी उसका साथ नहीं दिया और अपने साथ रखने से मना करते हुए उसे घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने सुनाई अपनी दर्द भरी दास्ताँ
पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका निकाह करीब 1 साल पहले हुआ था, उसका ससुराल उसके मायके से थोड़ा ही दूर हैं। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसका ससुर उससे उल्टी सीधी बातें करता था, अकेले होने पर बहाने से उसके कमरे में घुस आता था। इतना ही नहीं अकेला पाकर कभी कंधे पर तो कभी सिर पर हाथ रखता था, लेकिन डर के कारण वह चुप रहीं।
पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों जुलाई महीने की बात है, मेरी सास की तबियत ठीक नहीं थी। जिसके चलते वह मेरे शौहर के साथ डाॅक्टर के पास दवा लेने गई हुई थी और मैं अपने कमरे में आराम कर रहीं थी। तभी मेरा ससुर अचानक से मेरे कमरे में घुस आया, मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मेरे विरोध करने या घटना के बारे में किसी को बताने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर चला गया।
पीड़ित महिला का कहना है कि शौहर के घर लौटने पर जब उसने पूरी घटना के बारे में उसे बताया, तो उसने मुझे अपने साथ रखने से मना कर दिया। उसने कहा कि अब्बू के साथ संबंध बनाने के बाद अब तुम मेरे अब्बू की बीबी बन गई हो और मेरी माँ हो। इतना कहकर मुझे घर से बाहर निकाल दिया, जब सास को भी घटना के बारे में पता चला तो उसने भी घर से जाने को बोल दिया।
पीड़िता ने बताया कि घटना को पूरे दो महीने बीत चुके है, उसने व उसके परिवार वालों ने अपना घर बचाने की बहुत कोशिश करी। लेकिन उसके ससुराल वाले उसे अपनाने से मना कर रहें हैं। उसने बताया कि अपना घर और इज्जत बचाने के खातिर उसने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन इंसाफ मिलने की उम्मीद को लेकर उसने अपने शौहर और अब्बू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं।
वहीं इस पूरे मामले के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव का कहना है कि पीड़िता गर्भवती है, उसकी शिकायत के आधार पर हम मामले की जांच कर रहें हैं। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आयेगें, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।