अंबेडकरनगर- एससी एसटी एक्ट के दुरूपयोग का नया मामला उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां दिए हुए उधार पैसे वापस मांगने पर पीड़ित महिला के साथ मारपीट की गई हैं। साथ ही झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी गई हैं। जिसके बाद पीड़ित महिला ज्योति सिंह पति विनोद सिंह ने जलालपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई हैं।
पूरे मामले को दलित बनाम सवर्ण बनाने की धमकी
पूरा मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र चक बढ़नपुर गाँव का है, जहां पीड़ित महिला ज्योति सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने उषा देवी और उसके पति इंद्रजीत निवासी ग्राम पेठिया को जरूरत पढ़ने पर ढाई लाख रुपये उधार दिए थे और जब उधार दिए रूपये वापस मांगें तो दोनों पति-पत्नी रूपये लौटाने के नाम पर आनाकानी करने लगे।
इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने बताया कि बीते दिनों जब वह अपने रूपये मांगने उषा देवी और उसके पति इंद्रजीत के घर गई तो विपक्षी गणों ने एकजुट होकर पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिसमें उसे हाथ में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित महिला ज्योति सिंह का कहना है कि विपक्षीगणों ने धमकी दी कि वह दलित समुदाय से आतें है और इस पूरे मामले को दलित बनाम सवर्ण बनाकर उसको एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमें में फंसा देगें।
वहीं उधार दिए रूपये वापस न देने और विपक्षियों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने और फर्जी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी से आहत होकर पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए जान-माल की सुरक्षा और उधार दिए रूपये वापस दिलाने की मांग की हैं। जिसके बाद जलालपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.