मध्यप्रदेश- इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चार साल पहले 2019 में एक मंदबुद्धि वृद्ध महिला के साथ लगातार कई दिनों तक दुराचार करने वाले आरोपी हमीरा अहिरवार पिता बसंत अहिरवार को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई हैं। साथ ही कोर्ट ने आरोपी पर 6 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला वर्ष 2019 का बताया जा रहा है, जहां 16 अप्रैल को पीड़ित वृद्ध महिला की बहु ने आरोन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी सास पिछले 15 से 20 साल से मंदबुद्धि संबंधित किसी बीमारी से ग्रसित हैं। जिनका इलाज ग्वालियर के एक अस्पताल में चल रहा हैं। उसने बताया कि वह और उसका पति 6-7 महीने पहले दशहरा पर उसकी छोटी बहन के यहां भीलवाड़ा राजस्थान गए थे, जहां से वह 6 दिन बाद वापस आए थे।
पीड़िता की बहू ने बताया कि जब वह भीलवाड़ा में थे, उसी दौरान उसकी सास के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाकर उसके ही गाँव का हमीरा पिता बसंतीलाल अहिरवार उसके घर आया और उसकी सास को बहला फुसलाकर 5-6 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। महिला ने बताया कि उसकी सास के गर्भवती होने का पता तब चला, जब उसकी सास ने बताया कि जब वह लोग भीलवाड़ा गए थे। तब हमीरा घर आया और उसके साथ लगातार बुरा काम करता रहा। जिसके बाद सास को गाँव की अन्य महिलाओं को दिखाया, जहां सभी ने उसे गर्भवती होना बताया।
वहीं शिकायत मिलने के बाद आरोन पुलिस ने आरोपी हमीरा के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया था। जहां कोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में महिला के गर्भवती होने की पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन कई ऐसे तथ्य सामने आए, जिससे यह साबित हुआ कि आरोपी हमीरा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आरोपी को 10 वर्ष की सजा और 6 हजार का जुर्माना लगाया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.