सीएम योगी को मारने की धमकी देने वाला अजीत यादव गिरफ्तार, देवरिया ब्राह्मण हत्याकांड पर की थी टिप्पणी

लखनऊ- उत्तरप्रदेश के देवरिया में बीते महीनों हुए ब्राम्हण नरसंहार पर टिप्पणी करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर ट्वीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक अजीत यादव को देवरिया पुलिस ने मुबंई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाला आरोपी युवक मूल रूप से यूपी के भदोही जिले का रहना वाला है, जो मुबंई में अपने पिता के साथ रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा हैं।

बता दे कि आरोपी युवक अजीत यादव पर आरोप है कि देवरिया के फतेहपुर में हुए ब्राह्मण हत्याकांड मामले में कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर ट्वीट था, जो बीते दिनों 3 जनवरी को वायरल हो गया। जिसमें आरोपी युवक ने लिखा था कि देवरिया हत्याकांड में मृतक प्रेम यादव का घर गिराने के लिए ब्राह्मण महासभा और मीडिया ने पूरा जोर लगा दिया। डीएम कोर्ट हमेशा वहीं फैसला देती है, जो सरकार चाहती हैं। अगर मृतक प्रेम यादव का घर गिरा तो योगी की हत्या निश्चित होगी, चाहे मेरा पूरा जीवन ही व्यर्थ हो जाए।

ट्वीट वायरल होने के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देने वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद कई ‘X’ यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक अजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2), 506 और 67 आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

आपको बता दे कि 2 अक्टूबर 2023 को रूद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गाँव के लेड़हा टोला में जमीन विवाद में दबंगों ने सत्यप्रकाश दुबे सहित उनके परिवार के पांच सदस्यों को की हत्या कर दी थी। साथ ही दूसरे पक्ष के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद मामले की प्रशासनिक जांच में सामने आया था कि मृतक प्रेमचंद यादव व उसके परिजनों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध तरीके से आलीशान कोठी बनाई गई हैं।

पूरे मामले में डीएम कोर्ट ने 30 दिसंबर 2023 को तहसीलदार कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए मृतक प्रेमचंद यादव के परिवार की अपील को खारिज कर दिया था। इसके बाद ही आरोपी युवक अजीत यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा ट्वीट किया था। हालांकि पुलिस जांच में मृतक प्रेमचंद यादव और आरोपी के बीच कोई संबंध सामने नहीं आया हैं।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में अक्टूबर महीने में घटी एक घटना को लेकर सोशलमीडिया पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री जी को जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसमें एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। अब आरोपी युवक को मुबंई से गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राष्ट्रीय नेतृत्व ने ठुकराया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता, निर्णय से आहत पार्टी प्रवक्ता ने छोड़ी कांग्रेस

Next Story

UP- शिव मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने खून से लथपथ शव झाड़ियों से किया बरामद

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…