गया- एक ओर जहां लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद सोमवार को अयोध्या में बड़ी धूमधाम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था, वहीं दूसरी ओर आरजेडी के प्रवक्ता और मौजूदा विधायक सतीष कुमार दास का विवादित बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि देश में पाखंडवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, देशभर में अक्षत और भभूत बांटने से किसी का कल्याण नहीं होने वाला हैं।
केवल जय श्री राम बोलने से काम नहीं चलने वाला
बता दे कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा के बाद से ही आरजेडी के विधायकों और मंत्रियों द्वारा लगातार एक के बाद एक विवादित बयान दिए जा रहें है, इसी क्रम में राजद के प्रवक्ता और मौजूदा विधायक सतीष कुमार दास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि केवल जय श्री राम बोलने से काम चलने वाला नहीं है, बीजेपी यह बताएं कि बिहार के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने क्या किया।
इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि समस्तीपुर में राम जानकी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत उनकी सरकार की तरफ से की गई, यही हमारा जनता के प्रति विकास और समर्पण हैं। वह यहीं नहीं रूके उन्होंने अपनी सरकार उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार में वेतनमान दोगुना किया जा रहा है, भाजपा तो 15-15 लाख का जुमला बांट चुकी हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि अब भाजपा द्वारा देश भर में अक्षत और भभूत बांटने का काम किया जा रहा है, जिससे किसी का भला नहीं होने वाला। उन्होंने कहा जनता खुद 2024 में भाजपा को सबक सिखाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.