जानिए, इस साल सबसे ज्यादा किन 10 गानों का रहा यूट्यूब पर धमाल

यूट्यूब : आज हम आपको दुनिया भर के सबसे अधिक देखे जाने वाले गाने की एक लिस्ट बताने जा रहे है जिस पर अरबो लोग अभी तक टकटकी लगा चुके है। तो चलिए आज देखते है कौन से ऐसे 10 सर्वश्रेष्ठ गाने है जो इस फेहरिष्ट में शामिल है …..

10) “ROAR” – यह गाना अमेरिकी गायिका कैटी पैरी द्वारा गाया गया है जिसे लगभग अभी तक कुल 2,650,915,906 लोग देख चुके है, वही इस गाने को लांच हुए 5 साल हो लिए है पर अभी भी लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है गाना।

9) “Shake It Off” – यह गाना अमेरिकी गायिका टेलर SWIFT द्वारा गया है जिस पर अभी तक कुल 2,669,425,931 लोग आँखे गड़ा चुके है, वही यह गाना 14 अगस्त 2014 को लांच हुआ था।



8) “Sugar” – Maroon 5 अमरीका के लॉस अनेगेलेस शहर का एक पॉप बैंड है जिसमे lead vocalist Adam Levine, keyboardist and rhythm guitarist Jesse Carmichael, bassist Mickey Madden, lead guitarist James Valentine, drummer Matt Flynn, keyboardist PJ Morton and multi-instrumentalist Sam Farrar शामिल है। इस वीडियो को अभी तक कुल 2,789,600,298 व्यू मिल चुके है​

7) “Sorry” – कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर द्वारा गाया गया यह गाना अभी तक करीब 3,026,264,934​ लोगो की नजरो पर चढ़ गया है । यह गाना तीन साल पहले ही मार्किट में आया था।

6) “Gangnam Style” – इस गाने की धूम के आगे भला कौन नहीं थिरका होगा, यहाँ तक की अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए थे। दक्षिण कोरियाई सिंगर Psy द्वारा सुर लगाए गए इस गाने को अभी तक 3,231,016,170 लोग देख चुके है। July 15, 2012 को रिलीज़ हुए इस गाने की चमक अभी तक पार्टियों में दिखने को मिल जाती है। आपको यह भी हम बताते चले की यह पहली वीडियो थी जो यूट्यूब पर पहली दफा 1 बिलियन के आंकड़े को पार कर पाई थी।



5) “Masha and the Bear: Recipe for Disaster” – Jan. 31, 2012 को रिलीज़ हुए इस बच्चो के शो को अभी तक कुल 1.8 million DISLIKE भी मिल चुके है। इस वीडियो को 3,303,873,808​ से अधिक लोग देख चुके है।

4) “Uptown Funk” – Mark Ronson और Bruno Mars की जोड़ी ने इस गाने में तारे जड़ दिए है। Bruno और Cameron Duddy द्वारा डायरेक्ट किए गए इस गाने को अभी तक 3,306,296,048 लोग सुन चुके है । वही यह गाना नवंबर 19, 2014 को मार्किट में हिट होने आया था।

3) “See You Again” – Wiz Khalifa और Charlie Puth द्वारा गाये गए इस गाने को करीब अभी तक तीन सालो में 3,837,916,767 लोग देख चुके है जो यह दिखाने में प्रयाप्त है की इस गाने की डिमांड कितनी है। इस वीडियो के द्वारा Furious 7 के स्वर्गीय एक्टर पॉल वॉकर को श्रृद्धांजलि दी गई है।



2) “Shape of You” – यूनाइटेड किंगडम में जन्मे 27 वर्षीय Ed Sheeran के लगभग सभी गाने हिट होते आये है उसी कड़ी का एक हिस्सा यह गाना भी है। इस गाने को करीब 3,874,221,995 लोग देख चुके है, वही महज एक साल पहले रिलीज़ हुए इस गाने ने बहुत ही जल्दी बिलियन की प्लेलिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है।

1) “Despacito” – Luis Fonsi के स्पेनिश सुरो ने और Daddy Yankee की रैप ने इस गाने को सबकी जुबान पर खुद को बुकमार्कड करवा दिया है। स्पेनिश भाषा में गाना होने के बावजूद यह गाना सबसे अधिक देखा व सुना गाया है। जनवरी 12, 2017 को रिलीज़ हुए इस गाने को करीब 5,652,927,130​ अपनी रजामंदी दे चुके है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जम्मू कश्मीर में मार्च के अंत तक हो सकते है ICC के मैच

Next Story

नर्मदा के दर्शन से ही पाप धुल जाते हैं : अमित शाह

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…