उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान इजराइल के खिलाफ नारेबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ‘इजराइल तू बर्बाद होगा, इंसा अल्लाह, इंसा अल्लाह’, के नारे लगाते हुए नजर आ रहें हैं। हालांकि नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए है, उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी गलत या विवादित नारेबाजी की गई है तो केस दर्ज किया जाएगा।
बता दे कि वायरल वीडियो उज्जैन के उन्हेल का बताया जा रहा है, जहां गुरूवार को ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान लोग एक जगह इकट्ठा हुए और ‘इजराइल तू बर्बाद होगा, इंसा अल्लाह, इंशा अल्लाह’, ‘इजराइल के हुक्मरानों में, आग लगा दो, आग लगा दो’, जैसे नारे लगाने लगे।
हिन्दू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं इस पूरे मामले में हिन्दूवादी संगठन हिन्दू सेना रक्षा दल गौरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से उन्हेल थाने में ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इतना ही नहीं हिन्दू सेना रक्षा दल ने हिन्दू विरोधी और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप भी लगाया है। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर सगंठन द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि नारेबाजी करने के संबंध में दो वीडियो संज्ञान में आए है। मामले की जांच के लिए एएसपी नितेश भार्गव को भेजा गया है, वीडियो की आवाज की भी जांच करवाई जा रहीं है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.