सागर- एससी एसटी एक्ट के दुरूपयोग का ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले से सामने आया है, जहां एक गाँव के सरपंच से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में कोई भी कार्य करवाने का बोलने पर सरपंच टीकाराम अहिरवार उन्हें आए दिन झूठे एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देता है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि पूरा मामला जिले की खुरई जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले आसौली घाट ग्राम पंचायत का है, जहां बीते दिन मंगलवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमें में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देने वाले सरपंच टीकाराम अहिरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच टीकाराम अहिरवार से पूरा गाँव परेशान हो गया है, उन्होंने बताया कि गाँव में कुछ भी विकास कार्य के लिए बोलने पर या हेंडपंप सुधारवाने की शिकायत करने पर कोई सुधार कार्य नहीं करवाया जाता है। बार-बार कहने पर भी कोई कोई सुनवाई नहीं होती और उल्टा झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में सरपंच की दादागिरी के चलते गाँव के लोगों को किसी भी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही कोई विकास कार्य हो पा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच टीकाराम अहिरवार की इस कार्यप्रणाली से गाँव के सभी लोग परेशान है, इतना ही नहीं सरपंच के द्वारा गाँव के उप सरपंच सहित कई लोगों पर धारा 151 के तहत झूठी कार्रवाई भी करवाई जा चुकी है। एसडीएम कार्यालय पहुंचे आसौली घाट के ग्रामीणों ने एक राय होकर सरपंच टीकाराम अहिरवार को पद से हटाने की मांग की है, वही एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए जांच के बाद वैधानिक कार्यवाई की बात कही है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.