उज्जैन- बालीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ के खिलाफ मध्यप्रदेश की आध्यात्मिक नगरी उज्जैन में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, आरोप है कि ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ‘महाराज’ में वैदिक हिन्दू सनातन धर्म की छवि को धूमिल करने और हिन्दू धर्म गुरुओं को खलनायक के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही इस फिल्म में भगवान श्री कृष्ण पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है।
श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल और युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंडल के सदस्यों और वैष्णव संप्रदाय के लोगों के द्वारा फिल्म के लेखक, निर्देशक और अभिनेता के खिलाफ खाराकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए फिल्म के रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी है।
आक्रोशित श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल और युवा मंडल द्वारा उज्जैन के खाराकुआं थाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया। समाजसेवी विठ्ठल नागर और आनंद पुरोहित का कहना है कि ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ‘महाराज’ में सनातन धर्म और भगवान बिष्णु के अनुयायी और वैष्णव संप्रदाय के आचार्य श्री को अपमानित करने के इरादे से दिखाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है।
इतना ही नहीं फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह फिल्म 150 साल पहले के एक कोर्ट केस पर आधारित है, जब अंग्रेजो का शासन था और वह हिन्दूओं को बांटना चाहते थे। ठीक उसी प्रकार एक बार फिर 150 साल बाद उसी केस की पटकथा पर फिल्म बनाकर हिन्दूओं को पुनः अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बता दे कि फिल्म ‘महाराज’ में अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपना डेब्यू करने वाले थे, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर हिन्दूओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पहले यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में गुजरात हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अस्थाई रोक लगा दी थी। वही हमें लगी जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की जज संगीता विशेन ने कहा कि वह फिल्म देखकर अपना फैसला सुनाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.