मुजफ्फरपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार देर रात एक ब्राह्मण पत्रकार शिवशंकर झा की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हमें मिली जानकारी के अनुसार मृतक पत्रकार देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकूओं से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सरेआम घेरकर चाकूओं से किया हमला
बता दे कि पूरा मामला मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर का है, जहां मृतक के परिजनों का कहना है कि शिवशंकर मंगलवार देर रात घर वापस लौट रहे थे। तभी घर से कुछ दूरी पर अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह कुछ भी समझ पाते इससे पहले आरोपियों ने उन पर चाकूओं से शरीर व गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद वह वहीं पर गिर गया।
वहीं घटना देख कर स्थानीय लोग भी सहम गए और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल शिवशंकर को उठाकर एसकेएमसीएच अस्पताल ले गए, जहा जांच करने के बाद डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख पुकार मचा गई। साथ ही इस घटना के बाद पत्रकारों में भी काफी रोष व्याप्त है।
घटनास्थल से मृतक का फोन गायब
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है हमे एक व्यक्ति पर चाकूओं से हमले की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले की जांच की जा रहीं है, घटना स्थल से मृतक पत्रकार का मोबाइल गायब बताया जा रहा है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.