रायसेन- एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है, जहां जनपद पंचायत सिलवानी के ग्राम वर्धा में एक दलित युवक की दबंगई और गुंडागर्दी से पूरा गाँव परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है दलित युवक बाबूलाल अहिरवार पिता कोमल अहिरवार ने ग्राम पंचायत के सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है और जब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता है तो एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है।
दलित युवक के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने रायसेन पहुंच कर अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर सरकारी तालाब से अवैध कब्जा हटवाने और उक्त आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बाबूलाल अहिरवार पिता कोमल अहिरवार ने ग्राम पंचायत की खसरा नंबर 134/3 रकवा 1.8820 हेक्टेयर शासकीय तालाब पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा 2006 में तालाब का निर्माण कराया गया था एवं पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीणों के जनसहयोग से 3,90,000 रूपये का कार्य भी करवाया गया था। लेकिन गाँव का युवक बाबूलाल अहिरवार तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश करता है और ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर सभी को हरिजन एक्ट (एससी एसटी एक्ट) में झूठा फंसाने की धमकी देता हैं।
ग्रामीणों ने आगे बताया कि अभी पिछले महीने 24 जून की ही बात है, बाबूलाल जेसीबी की सहायता से तालाब की मेड़ को मिटा रहा था, जिसकी जानकारी गाँव के चौकीदार द्वारा सिलवानी तहसीलदार को दी गई और खुद तहसीलदार महोदय ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन हटवाई थी। इसके बाद चौकीदार से खुन्नस खाए युवक ने सिलवानी थाने में चौकीदार सहित गाँव के दो अन्य लोगों पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी तालाब पर कब्जा करने की कोशिश में बाबूलाल ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके संबंध में आरोपी पर 307 का मुकदमा भी पंजीकृत है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर आरोपी युवक बाबूलाल अहिरवार पिता कोमल अहिरवार पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.