लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक लड़के से मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में आम के पेड़ को काटने से मना करने पर एक बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटा गया। परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे अमितेश पांडेय को न सिर्फ बुरी तरह मारा गया बल्कि जातिसूचक गालियां भी दी गई।
क्या है मामला
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊंचडीह के रहने वाले सुनील पांडेय ने नियो पॉलिटिको से हुई बातचीत में बताया कि उनका घर गांव के मध्य में है। उनकी खेती-बाड़ी की जमीन और बाग-बगीचा घर से एक किमी की दूरी पर है। बेटे अमितेश पांडेय खेत पर गया था, जहां पास की दलित बस्ती के रहने वाले अनाम आशीष आम के पेड़ को काट रहा था। अमितेश ने उसे रोका था। लेकिन चार दिन बाद उसे दलित समाज से आने वाले अमित रंजन, शिवमूरत (गुड्डू), प्रभात, संजू देवी, और अनाम आशीष सहित कई लोगों ने उसे पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की गई। साथ ही मोबाइल तोड़कर फेंक दिया।
वीडियो किया वायरल
आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर दो-तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिटाई के बाद धमकी दी कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो फर्जी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करके पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया जाएगा। आरोप है कि एक आरोपी के पिता कलेक्ट्रेट में असलहा बाबू के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके मारपीट और दबंगई की घटनाएं करवाई हैं।
पुलिस ने की FIR दर्ज
बच्चे के पिता सुनील ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी तब मिली, जब वीडियो वायरल होकर उनके मोबाइल पर आया। डर की वजह से बेटे ने उन्हें मारपीट की घटना नहीं बताई थी। वहीँ घटना पर सीओ चारु द्विवेदी ने वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।