हाथरस: उत्तर प्रदेश में सरकार के लाख दावों के बावजूद जुर्म की घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव रम नगला में रविवार की रात एक व्यक्ति को घर से ले जाकर बर्बरता से मार दिया गया। युवक का क्षत विक्षत हालत में शव बरामद हुआ।
परिजनों के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों ने 30 साल के हरीश शर्मा की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। नियो पॉलिटिको से बातचीत में परिजनों ने बताया कि चन्ना हरिजन अपने कुछ साथियों के साथ हरीश को बुलाकर ले गया था। हरीश ने चन्ना को कुछ रूपए उधार दिए थे जिसको मांगने पर उन्होंने उसकी सिर कूचकर हत्या कर दी।
हरीश ट्रैक्टर चलाकर अपना जीवन व्यतीत करता था और अविवाहित था। हरीश का घर आरोपी के मकान के सामने था। आरोपी पर हरीश के कुछ पैसे उधार थे, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था।विवाद के चलते रविवार की रात को चरण सिंह ने हरीश को अपने घर बुलाया। वहां पर कुछ और लोग भी मौजूद थे।
बातचीत के दौरान आरोपियों ने हरीश पर सरिया, लाठी, डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। हरीश की बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, और हरीश का खून से लथपथ शव परिवार वालों और ग्रामीणों ने देखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव और चिंता का माहौल बना हुआ है। वहीँ स्थानीय लोग इस हिंसक घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग भी कर रहे हैं।