लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक युवक के कुरान जलाने के मामले के बाद प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए। राज्य के बुलंदशहर जिले में स्थित शिकारपुर कस्बे में एक मुस्लिम युवक इमरान ने कुरान शरीफ का अपमान करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो के वायरल होते ही मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी से बवाल
मोहल्ला गंजसादात निवासी इमरान ने एक सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कुरान शरीफ को जलाते हुए दिखाई दे रहा है और इस्लाम धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है। इस घटना से मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और इमरान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 192, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस की कार्रवाई से शांत हुआ गुस्सा
एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि आरोपी इमरान ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की नीयत से वीडियो बनाया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गुस्साए लोगों का आक्रोश कुछ हद तक शांत हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Nancy Dwivedi
Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.