बहराइच दंगों में पुलिस पर मृतक की पत्नी का बड़ा आरोप! कहा न्याय नहीं मिला, वीडियो बनाकर साझा किया दर्द

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। हिंसा के आरोपियों मोहम्मद सरफराज़ और मोहम्मद तालिब को पुलिस ने नेपाल भागने की कोशिश के दौरान एनकाउंटर में गोली मार दी। दोनों आरोपी उस वक्त पुलिस की गिरफ्त में आए जब पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए निकली थी। पुलिस के अनुसार, सरफराज़ और तालिब ने बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

पुलिस का कहना है कि सरफराज़ और तालिब से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल हथियार का सुराग मिला था। जब पुलिस उनकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने पहुंची, तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। खुद को बचाने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

हिंसा का दर्दनाक घटनाक्रम

13 अक्टूबर को बहराइच जिले के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। बताया गया कि दूसरे समुदाय द्वारा किए गए पथराव के बाद हालात बिगड़ गए, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राम गोपाल मिश्रा के शरीर से 25-30 छर्रे बरामद हुए, और उनकी बाईं आंख और नाखूनों पर गहरी चोटों के निशान थे। राम गोपाल की हत्या के बाद इलाके में भयंकर हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

घायलों की स्थिति

इस हिंसा में राम गोपाल के अलावा कई और लोग भी घायल हुए। 30 वर्षीय राजन को पत्थर लगे हैं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 22 वर्षीय सुधाकर तिवारी को पत्थरबाजी के दौरान सिर में गहरी चोटें आईं, जबकि सिपहिया प्यूली के निवासी 42 वर्षीय दिव्यांग सत्यवान और 52 वर्षीय अखिलेश बाजपेई भी घायल हुए।

पत्नी का बड़ा आरोप
मृतक की पत्नी रोली मिश्रा ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर पुलिस पर न्याय न देने का आरोप लगाया है। रोली का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों से रिश्वत ले ली है। साथ ही हल्दी थाने के पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाई की भी मांग की गई है। रोली ने एनकाउंटर पर भी असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि जैसे उनके पति की हत्या की हत्या वैसे ही आरोपियों के सीने पर गोली मारनी चाहिए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असम से बांग्लादेशी जायेंगे बाहर! सुप्रीम कोर्ट ने कटऑफ डेट 1971 को माना, बिस्वा सरकार की बड़ी जीत

Latest from उत्तर प्रदेश

UP: स्कूल छात्रों ने बनाया मुस्लिम टेरर ग्रुप, सनातनी स्टेटस डालने पर हिंदू छात्रों की करते हैं पिटाई, मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम…

यति नरसिंहानंद महाराज विवाद मामले में नया मोड़, ऑल्ट न्यूज़ के जुबेर पर UP में FIR, मुस्लिमों को भड़काने का आरोप

लखनऊ: गाजियाबाद में ALT न्यूज के सह-संस्थापक मौ. जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।…