महू में क्रिकेट जुलूस के दौरान भड़की हिंसा: पथराव, आगजनी, पुलिस लाठीचार्ज और सेना तैनात

भोपाल: मध्यप्रदेश के महू में रविवार रात भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का जश्न अचानक सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गया। टीम इंडिया की जीत के बाद जय श्रीराम के नारे लगाते हुए 100 से ज्यादा लोग 40 से अधिक बाइकों पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा, तो आतिशबाजी को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। स्थिति बेकाबू होते ही उपद्रवियों ने वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। पत्ती बाजार, मार्केट चौक और बतख मोहल्ला समेत कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात बिगड़ते देख सेना के जवानों को भी बुलाया गया।

पत्थरबाजी और आगजनी से दहशत, कई वाहन जलाए गए

जब जुलूस में आगे चल रहे लोगों को विवाद की जानकारी मिली, तो उन्होंने भी जवाबी पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों ओर से पत्थर बरसने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उपद्रवियों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद और बतख मोहल्ला में सबसे ज्यादा हिंसा हुई। यहां 12 से ज्यादा बाइक और दो कारों को जला दिया गया। कुछ दुकानों और घरों में भी तोड़फोड़ की गई।

महू प्रेस क्लब अध्यक्ष राधेलाल के घर पर भी हमला किया गया, जहां उनकी चार-पांच टू-व्हीलर और एक कार को आग के हवाले कर दिया गया। बतख मोहल्ले में एक दुकान में आग लगा दी गई, जबकि मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर भी आगजनी हुई। इस दौरान उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन हिंसा जारी रही।

पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा, सेना भी तैनात

स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने आसपास के चार थानों की पुलिस को बुलाया। करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। हालात इतने खराब हो गए कि सेना के जवानों को भी बुलाना पड़ा। क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी तैनात किया गया, ताकि उपद्रवियों को रोका जा सके। DIG निमिष अग्रवाल और कलेक्टर आशीष सिंह रात करीब 1:30 बजे महू पहुंचे और शहर का जायजा लिया। उन्होंने पैदल घूमकर प्रभावित इलाकों की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सुरक्षा कड़ी

प्रशासन ने साफ किया है कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महू विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि जो लोग वीडियो में पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देशविरोधी ताकतों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, महू में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 10 से ज्यादा थानों की पुलिस के साथ-साथ सेना के जवान भी तैनात हैं। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी हाल में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या, पुलिस की पकड़ से आरोपी बाहर

Next Story

UP: शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने पर बवाल, पुजारी से मारपीट

Latest from मध्य प्रदेश