ब्राह्मण व्यक्ती को घर से किया किडनैप, 20 बाइक पर मचाया तांडव, 5 दिन बाद भी UP पुलिस के हाथ खाली

बलिया: उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को चुनौती दे दी है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घौसौती गांव में हथियारों से लैस बदमाशों ने ब्राह्मण समुदाय के 55 वर्षीय अजय तिवारी का उनके ही घर से अपहरण कर लिया। बदमाश 20 बाइक और एक कार से आए थे और पूरे गांव में तांडव मचाते हुए फरार हो गए। अजय तिवारी उस समय अपनी आटा चक्की पर काम कर रहे थे। उनकी पत्नी ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन अजय तिवारी को उठा ले गए। वारदात के बाद गांव और परिवार में दहशत है। पुलिस जांच में जुटी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

हथियारों से लैस थे बदमाश, पत्नी को धक्का देकर गिराया

परिवारवालों के अनुसार, आधी रात को हार्न बजने की आवाजें सुनकर अजय तिवारी की पत्नी बाहर निकलीं तो उन्होंने बदमाशों को देखा। विरोध करते ही बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया और पीटा। अजय तिवारी को पकड़कर बदमाश बाइक और कार में बैठाकर जबरदस्ती ले गए। घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग भी घर में थे लेकिन बदमाशों की संख्या और हथियार देखकर कोई कुछ नहीं कर सका। अजय तिवारी के बेटे महामृत्युंजय तिवारी ने बताया, “रात को अचानक कई गाड़ियों का शोर सुनाई दिया। पापा चक्की चला रहे थे और मां चौकी पर बैठी थीं। तभी बदमाश आ गए, मां के साथ मारपीट की और पापा को उठा ले गए। इतने ज्यादा लोग थे कि हम कुछ नहीं कर पाए।”

पुरानी रंजिश के एंगल से जांच, कई संदिग्ध हिरासत में

बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को गांव में एक बारात के दौरान अजय तिवारी का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। बारात में शामिल कुछ लोग तिवारी के घर के पास टॉयलेट कर रहे थे, जिस पर टोकने से विवाद हुआ। मामला थाने भी पहुंचा था और दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस को शक है कि इसी रंजिश में अपहरण की साजिश रची गई। फिलहाल कई टीमें गठित कर दी गई हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“मुल्ला दाढ़ी” रखने पर बीवी ने छोड़ा, कहा टच करने में आती थी घिन, देवर के साथ भागी

Latest from उत्तर प्रदेश

UP: नहीं थम रही ब्राह्मण हत्या, राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, सपा ने CM योगी से माँगा जवाब

बलरामपुर: झारखंडी में स्थित प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी शत्रोहन द्विवेदी उर्फ बाबू (28 वर्ष) की…

भीमनगरी उद्घाटन में मचा बवाल: ‘राधे-राधे’ से भड़के लोग, भंते नाराज, माला लेकर पहुंचा युवक, पुलिस से भिड़ा शख्स

आगरा: भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भीमनगरी कार्यक्रम में उस समय…

“रेप तो बच्चे ही करते हैं”: अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान महिला से छेड़छाड़, शिकायत करने पर पुलिस ने डांटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान…

रामजी लाल सुमन का करणी सेना पर तीखा हमला: ‘हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है’, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा

आगरा: अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने…