बलिया: उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को चुनौती दे दी है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घौसौती गांव में हथियारों से लैस बदमाशों ने ब्राह्मण समुदाय के 55 वर्षीय अजय तिवारी का उनके ही घर से अपहरण कर लिया। बदमाश 20 बाइक और एक कार से आए थे और पूरे गांव में तांडव मचाते हुए फरार हो गए। अजय तिवारी उस समय अपनी आटा चक्की पर काम कर रहे थे। उनकी पत्नी ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन अजय तिवारी को उठा ले गए। वारदात के बाद गांव और परिवार में दहशत है। पुलिस जांच में जुटी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हथियारों से लैस थे बदमाश, पत्नी को धक्का देकर गिराया
परिवारवालों के अनुसार, आधी रात को हार्न बजने की आवाजें सुनकर अजय तिवारी की पत्नी बाहर निकलीं तो उन्होंने बदमाशों को देखा। विरोध करते ही बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया और पीटा। अजय तिवारी को पकड़कर बदमाश बाइक और कार में बैठाकर जबरदस्ती ले गए। घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग भी घर में थे लेकिन बदमाशों की संख्या और हथियार देखकर कोई कुछ नहीं कर सका। अजय तिवारी के बेटे महामृत्युंजय तिवारी ने बताया, “रात को अचानक कई गाड़ियों का शोर सुनाई दिया। पापा चक्की चला रहे थे और मां चौकी पर बैठी थीं। तभी बदमाश आ गए, मां के साथ मारपीट की और पापा को उठा ले गए। इतने ज्यादा लोग थे कि हम कुछ नहीं कर पाए।”
पुरानी रंजिश के एंगल से जांच, कई संदिग्ध हिरासत में
बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को गांव में एक बारात के दौरान अजय तिवारी का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। बारात में शामिल कुछ लोग तिवारी के घर के पास टॉयलेट कर रहे थे, जिस पर टोकने से विवाद हुआ। मामला थाने भी पहुंचा था और दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस को शक है कि इसी रंजिश में अपहरण की साजिश रची गई। फिलहाल कई टीमें गठित कर दी गई हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।