” मंदिर वहीं बनाएंगे ” का नारा गूगल मैप में मिला

अयोध्या : हाल में देश में चुनावी दौर चल रहा है उसके साथ-साथ ही राम मंदिर की राजनीति भी अपने चरम पर है | जहां भाजपा नें अपने चुनावी घोषणापत्र में राम मंदिर को बड़ी प्रमुखता से रखा था वहीं अब कई हिंदूवादी संगठन भी सरकार पर राम मंदिर के लिए लगातार दबाब बना रहे हैं |

गूगल मैप में ही बना दिया था राम मंदिर का माडल :

अंग्रेजी अखबार “दा हिंदू” में छपी एक खबर के अनुसार ” हाल में लोकेशन सर्च करने के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय व उपयोगी गूगल मैप पर एक यूजर नें राम मंदिर के माडल की फोटो फिक्स कर दी थी ” |


जब राम जन्मभूमि को गूगल मैप में सर्च किया गया तो पाया गया कि उस जगह के पास ही ” मंदिर वहीं बनाएंगे ” नाम की एक जगह मैप में दिख रही थी जिसके साथ ही राम मंदिर की एक एडिट की हुई फोटो भी लगा दी गई थी |

pc: the hindu

लेकिन जब इस बात को गूगल मैप तक पहुंचाया गया तब उस जगह को मैप से हटा दिया गया और स्थान के बारे में बताया गया कि इस मामले को लेकर विवाद चल रहा है और कोर्ट में ये मुद्दा पेंडिंग पड़ा है |

यूजर्स को लोकेशन का नाम व एड्रेस एडिट करने की सुविधा है : गूगल मैप

इस घटनाक्रम की सफाई में गूगल नें कहा कि ” किसी भी फोन यूजर को यह सुविधा दी गई है कि वो कोई भी नया स्थान व उसका नाम मैप में जोड़ सकता है या जो स्थान पहले से फिक्स है उसे एडिट किया जा सकता है ” |

हालांकि अब मैप से ” मंदिर वहीं बनाएंगे ” की लोकेशन डिलीट कर दी गई है |

वैसे आपको बता दें कि राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद ढांचा का मामला सुप्रीम कोर्ट में कई सालों से अटका पड़ा है |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीरेंदर सहवाग ने पोस्ट साझा कर लगाए आरएलपी पर धोखाधड़ी के आरोप

Next Story

एड्स की नहीं थी खबर, इस खूबसूरत जिंदगी को निगल गई मौत

Latest from Uncategorized

“अब हिन्दू-मुस्लिम नहीं बैकवर्ड-फॉरवर्ड दंगा होगा, ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारिये”, वायरल वीडियो पहुंचा लखनऊ कोर्ट

लखनऊ : ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय…