गुरुग्राम में खुलेगी देश की पहली वैदिक यूनिवर्सिटी, पेड़ों की नीचे भी गीता-उपनिषद पढ़ेंगे बच्चे !

गुड़गांव (NCR) : छात्रों को वैदिक शिक्षा देने के लिए गुरुग्राम में पहला वैदिक विश्वविद्यालय खोला जा रहा है ।

विश्व हिंदू परिषद का पहला विश्वविद्यालय, जिसे “अशोक सिंघल वेद विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय” नाम दिया गया है । अगले शैक्षणिक वर्ष में अपने गुरुग्राम परिसर से संचालन शुरू करेगा।

संस्था ने कहा कि शिक्षण की प्राचीन वैदिक पद्धति से भारी आकर्षित होगा । संस्था से जुड़े लोगों ने कहा है आधुनिक और वैदिक पाठ्यक्रम के संगम के अलावा, विश्वविद्यालय का लक्ष्य शिक्षण के वैदिक युग को फिर से बनाना भी है। वैदिक माहौल को फिर से बनाने के लिए वैदिक युग की अनुभूति देने के लिए पेड़ों के नीचे कुछ कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

परिसर वैदिक भजनों के साथ भी गूंजता रहेगा, उपनिषद और ‘गीता’ सुबह और शाम पूरे परिसर में प्रसारित किए जाएंगे । परिसर में एक ‘वैदिक टॉवर’ भी बनाया जाएगा और प्रत्येक वेद और संबद्ध साहित्य की अपनी अलग मंजिल होगी।

बताया गया कि सुरभि सदन (गाय आश्रय), मंदिर, ध्यान हॉल और यज्ञ शाला होगी। विश्वविद्यालय का निर्माण कुल 39.68 एकड़ भूमि में किया जा रहा है और इसे कई चरणों में विकसित किया जाएगा। सूत्र ने कहा, “उद्देश्य भारत को ‘विश्वगुरु’ के रूप में फिर से स्थापित करने और आधुनिक वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और पारंपरिक वैदिक पंडितों के लिए भारत के ज्ञान की एक नई और व्यापक धारा बनाने के लिए एक साझा मंच बनाने का मार्ग प्रशस्त करना है।”

अगले साल शुरू होने वाले पहले शैक्षणिक सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विषय हैं- कृषि (कृषि तंत्र), वास्तुकला (वास्तु तंत्र), पर्यावरण विज्ञान, पैलोग्राफी (लिपि विज्ञान), वारफेयर (यज्ञ तंत्र), आंतरिक सुरक्षा और गणित। कुल मिलाकर कुल 20 विषयों को पढ़ाया जाएगा। हटिया सशस्त्र, आयुर्वेद, नर्मदा भक्ति सूत्र जैसे विषय भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2019 का पालन करेगा, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

विश्वविद्यालय का नाम अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है, जो 20 वर्षों से VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थे । और ये विश्वविद्यालय गुड़गांव (गुरुग्राम) में खोला जाएगा ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस की दोग़ली नीति की वजह से ही देश में साम्प्रदायिक ताकतें बढ़ी हैं: मायावती

Next Story

4250 घण्टों में रॉफेल जैसे 27 विमान उड़ाने चुके राकेश सिंह भदौरिया नए वायुसेना प्रमुख होंगे

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…