/

बदांयू गैंग रेप: दलित महिला की गैंग रेप वीडियो बना साइबर कैफे से 300 रूपए में बेचता था अब्दुल गनी

बदांयू: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दरिंदों द्वारा एक दलित महिला के साथ गैंगरेप कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला अब जोर पकड़ने लगा है। मामला जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव है जहां करीब 5 – 6 महीने पहले 5 नाबालिग सहित कुल 6 लोगो ने महिला के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया जिसकी आरोपियों ने वीडियो भी बना ली थी।

महिला के अनुसार कुछ माह पहले वह लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थी जहां उसके साथ 6 लोगो ने गैंग रेप की घटना की थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देने के कारण महिला ने यह बात अपने पति को नहीं बताई थी लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से करी है। जिसपर कार्यवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।

मुख्य आरोपी ने किया 300 रुपयों में वीडियो वायरल
पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार चाहर ने बताया कि घटना की वीडियो बनाने वाला शख्स अब्दुल गनी बालिग़ है। वह स्थानीय साइबर कैफे में बैठ कर 300-300 रुपयों में वीडियो को बेच रहा था जिसके बाद वीडियो क़स्बे में वायरल हुई तो पता चला मामला स्थानीय ही है।

दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी नाबालिग बताये जा है। वीडियो में तीन युवक महिला के साथ दरिंदगी कर रहे हैं। जबकि एक आरोपी वीडियो बना रहा है।

वायरल करने वाले सभी लोगो पर पुलिस करेगी कार्यवाई
महिला के सामूहिक दुष्कर्म की वीडियो वायरल करने वाले अब पुलिस के राडार में है। जानकारी के मुताबिक पुलिस उन लोगो पर भी कार्यवाई के मूड में है जिन्होंने इस वीडियो को खरीद कर वायरल करने में मदद करी है। वीडियो बनाने वाले और उसे 300 रुपयों में बेचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है जिसके बाद पुलिस ने कई और लोगो को चिन्हित किया है जिनपर जल्द ही कार्यवाई करी जाएगी।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रिपोर्ट: मिट्टी के घरो में रहने वाले सवर्णो का नाम काट पक्के मकान वाले दलितों को दिया जा रहा आवास योजना का लाभ

Next Story

कब्रिस्तान में बैठ बेच रहे थे गोमांस, पुलिस पहुंची तो हुई मुठभेड़, तमंचा सहित गिरफ्तार

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…