कश्मीरी अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद बोले LG: सुरक्षा एजेंसियों को पूरी आजादी दी है, एक एक आंसुओं का हिसाब लिया जाएगा

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में हाल में हुए आतंकियों हमलों के बीच केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को भरोसा दिया है कि उनके एक-एक आंसुओं का हिसाब लिया जाएगा

गुरुवार को एक जारी बयान में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमलों के शिकार हुए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को नमन करता हूँ, और उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। दुख की इस घड़ी में जम्मू कश्मीर प्रशासन और पूरे देश की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। मेरे मन में बहुत पीड़ा और आक्रोश है।

आगे उन्होंने कहा कि मैं परिवार के सभी सदस्यों को भरोसा देता हूँ, आपके एक-एक आंसुओं का हिसाब लिया जाएगा। 130 करोड़ देशवासी सभी परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

उपराज्यपाल ने साफ कहा कि हमने सुरक्षा एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी हैं और मानवता के दुश्मन इन आतंकवादियों को जल्द ही इसकी कीमत चुकानी होगी। आतंक के सरपरस्तों को भी मैं कहना चाहता हूँ, जम्मू कश्मीर में शांति, विकास और समृद्धि की यात्रा को अस्थिर करने के उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

इस साल 28 नागरिकों को आतंकियों ने बनाया शिकार

उधर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि 2021 में आतंकवादियों द्वारा कुल 28 नागरिक मारे गए हैं। 28 में से, पांच व्यक्ति स्थानीय हिंदू और सिख समुदायों के हैं और 2 व्यक्ति गैर-स्थानीय हिंदू मजदूर हैं।

विजय कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने, उनके समर्थन ढांचे को नष्ट करने के कारण, आतंकवादियों के आका निराश हो गए, उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी और महिलाओं सहित अल्पसंख्यक समुदायों के निहत्थे पुलिसकर्मियों, राजनेताओं, नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

कश्मीर आईजी ने आगे कहा कि ऐसे सभी मामलों में आतंकी पिस्टल का इस्तेमाल करते रहे हैं। ये हरकतें नए भर्ती किए गए आतंकियों या आतंकियों के रैंक में शामिल होने वाले लोगों द्वारा की जाती हैं। कुछ मामलों में, ओजीडब्ल्यू को सीधे तौर पर शामिल पाया गया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उत्तराखंड: सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के गांव में खोला जाएगा ओपन जिम

Next Story

हाथरस कांड के एक वर्ष बीतने पर क्यों बोले आरोपी के परिजन, पीड़िता के भाई ने की है हत्या

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…