बुलगढ़ी: बहुचर्चित हाथरस कांड में एक वर्ष बीतने पर मुख्य आरोपी बनाये गए संदीप की माँ ने मीडिया व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने नियो पॉलिटीको से बातचीत में कहा कि लड़की के भाई ने ही लड़की की हत्या की है जिसका आरोप उसके परिवार ने हमारे परिवार पर लगा दिया।
संदीप के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार से पीड़िता के परिवार की पुरानी रंजिश है जिस कारण यह सब हुआ है। साथ ही परिजनों ने मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
लड़की के भाई ने क्यों नहीं कराया नार्को टेस्ट
संदीप के पिता ने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि आखिर क्यों पीड़िता के भाई ने नार्को टेस्ट से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि CBI जाँच व नार्को टेस्ट की मांग सबसे पहले आरोपियों की ओर से की गई थी। नार्को टेस्ट व ब्रेन टेस्ट में भी सभी आरोपी साफ़ पाए गए है। बावजूद इसके CBI ने पीड़िता के आखिरी बयान पर उन्हें आरोपित कर दिया।
लड़की के थे प्रेम सम्बन्ध
संदीप की माँ ने आरोप लगाया कि लड़की की बड़ी बहन भी किसी के साथ भाग गई थी। साथ ही पीड़िता का भी प्रेम सम्बन्ध चल रहा था जिसके कारण उसके भाई ने परेशान होकर उसकी हत्या कर दी थी। आपको बता दें कि संदीप व पीड़िता के बीच गहरे प्रेम सम्बन्ध थे। जिसका प्रमाण कॉल डिटेल्स व गाँव के प्रधान ने भी इसकी पुष्टि की थी।
मीडिया ने बिगाड़ा सारा खेल
संदीप के पिता ने कहा कि एकतरफा रिपोर्ट के कारण उनका बेटा जेल चला गया। मीडिया ने कभी उनका पक्ष नहीं दिखाया।
लड़की के भाई का नाम भी है संदीप
ग्रामीणों ने हमें बताया कि लड़की के छोटे भाई का नाम भी संदीप है। इसकी जांच क्यों नहीं की गई कि वह संदीप कौन था। साथ ही घटना के हफ्ते बाद अन्य तीन आरोपियों के नाम बढ़ाये गए जो आरोपी बनाये गए संदीप के चाचा व भाई है।
नहीं है न्याय की उम्मीद
आरोपियों के परिजनों ने कहा कि जब तक लड़की के भाई का नार्को टेस्ट नहीं हो जाता उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। साथ ही परिजनों ने आरोपियों से मिलने की भी इच्छा प्रकट की है।
प्यार के चक्कर में चला गया संदीप
ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता व संदीप के मध्य चलने वाले प्रेम में उसकी ज़िन्दगी बर्बाद हो गई। इस प्रेम सम्बन्ध के कारण गाँव में कई पंचायत भी हो चुकी थी। हाल ही में पीड़िता का मोबाइल फोन भी पकड़ा गया था जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर शिकायत भी की थी।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121