/

आगरा: 5वें पति की हत्या कर प्रेमी से करना चाहती थी शादी, प्रेमी संग महिला गिरफ्तार

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा हत्या में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

26 जून थाना हरीपर्वत पुलिस टीम को गश्त के दौरान स्पीड कलर लैब के पास बरामदे में एक व्यक्ति जिसके सिर में चोट का शव बरामद हुआ। शव का पंचायतनामा भरकर मोर्चरी भिजवाया गया। मृतक की शिनाख्त राजेन्द्र यादव के रुप में हुई।

उसके उपरान्त आसपास के सीसीसटीवी कैमरों को चेक किया गया तो एक व्यक्ति तेजी से भागता दिखाई दे रहा है। जिसके सम्बन्ध में मृतक राजेन्द्र की पुत्री शबनम को फुटेज दिखाकर पूछा गया तो शबनम द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति राजू है जो उसकी मम्मी के साथ रहता था और पानीपत में सोनी कबाड़ी के यहाँ काम करता था जो उसके पिता राजेन्द्र के सिर में सिलेण्डर मारकर हत्या करके भाग गया है।

इस सम्बन्ध में थाना हरीपर्वत पर धारा 302 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दिनांक 07 जुलाई को गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि संजय प्लेस स्पीड कलर लैब के पास एक व्यक्ति की सिलेण्डर मारकर हत्या करने वाला राजू एक महिला के साथ भगवान टॉकीज चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं।

मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुँची। पुलिस टीम द्वारा भगवान टॉकीज से सिकन्दरा की तरफ दोनों अभियुक्त / अभियुक्ता को घोर – घोट कर एक बारगी की दबिश देकर गिरफ्तार कर लिये। अभियुक्तों के कब्जे से रुपये 60- / बरामद किये गये।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम 1. राजू उर्फ सुखदेव 2. जेमव जनपद फिरोजाबाद बताया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वो और राजू प्रेम करते थे। उसने राजेन्द्र से शादी करने से पूर्व भी 4 शादियाँ की हैं लेकिन वो राजेन्द्र के साथ रहना चाहती थी इस बात को लेकर राजू और राजेन्द्र में कहा सुनी हो गयी और राजू ने राजेन्द्र के सिर पर सिलेण्डर मार दिया जिससे राजेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

अभियुक्ता ने कहा कि मैंने हत्या के बाद सिलेण्डर को सामान में छिपा दिया व खून के कपड़ों को झाड़ियों में फेंक दिया और बच्चों को पुलिस को झूठी कहानी बताने को कहा गया कि चार लोग आये थे और पिता को मार कर चले गये।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP में बलिदानी कारसेवकों के नाम पर सड़क बनाएगी योगी सरकार, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा

Next Story

मेरठ: पीर व उसके साथियों ने इलाज के बहाने नाबालिग का किया गैंगरेप, केस दर्ज

Latest from उत्तर प्रदेश

UP: नहीं थम रही ब्राह्मण हत्या, राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, सपा ने CM योगी से माँगा जवाब

बलरामपुर: झारखंडी में स्थित प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी शत्रोहन द्विवेदी उर्फ बाबू (28 वर्ष) की…

भीमनगरी उद्घाटन में मचा बवाल: ‘राधे-राधे’ से भड़के लोग, भंते नाराज, माला लेकर पहुंचा युवक, पुलिस से भिड़ा शख्स

आगरा: भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भीमनगरी कार्यक्रम में उस समय…

“रेप तो बच्चे ही करते हैं”: अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान महिला से छेड़छाड़, शिकायत करने पर पुलिस ने डांटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान…

रामजी लाल सुमन का करणी सेना पर तीखा हमला: ‘हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है’, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा

आगरा: अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने…