लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘नवमी’ को लेकर किए किए ट्वीट पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं।
नवरात्र का आज नौवां दिन है जिसके उपलब्ध में देश की सभी बड़ी राजनीतिक हस्तियां शुभकामनाएं दे रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दीं।
सुबह 10 बजके 38 मिनट पर उन्होंने ट्वीट किया, “आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!”
इस ट्वीट के आते ही ट्विटर यूजर्स ने अखिलेश यादव की क्लास लगानी शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि यह शारदीय नवरात्रि है जिसमें नौवें दिन को नवमी या महानवमी कहते हैं ना कि रामनवमी। रामनवमी चैत्र नवरात्र में होती है।
वहीं उन्हें घेरते हुए राजस्थान के भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, “नए नए धार्मिक बने हो, होश में ट्विट किया करो साहब।अभी “रामनवमी“ ?”
हालांकि ट्रोल होने के बाद 11 बजके 3 मिनट में फिर शुभकामना ट्वीट किया। इस बार उन्होंने लिखा, “आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!”