बिहार: SC-ST एक्ट के डर से व्यक्ति ने खुद को जिन्दा जलाया, DM ऑफिस में लगाई आग, हुई दर्दनाक मौत

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया। घटना के बाद बुजुर्ग को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था जहाँ उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि अपनी जमीन का कब्जा पाने और अधिकारियों के दफ्तरों के बार- बार चक्कर काटने के बाद भी जब उसे इंसाफ नही मिला तो परेशान होकर उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

बता दें कि पूरा मामला बीते दिनों 5 जुलाई का है, जहां पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने जमीन के दस्तावेज हाथ में लेकर कार्यालय और अधिकारियों के कई सालों से चक्कर लगा रहे थे। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई और दबंग पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा नही होने दे रहे है, इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। FIR में पीड़ित की पत्नी ने हरिजन एक्ट में बार बार धमकी देने का भी जिक्र किया है।

गाँव की पंचायत का भी नही हुआ असर

पीड़ित की पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए गाँव में पंचो की उपस्थिति में पंचायत भी करवाई, लेकिन दबंग नंदलाल राम द्वारा उसकी जमीन नही छोड़ी गई। इसके बाद वह 2011 में कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दरबार में भी गया, जिसके बाद 2014 में कांटी के तत्कालीन सीओ अंगद कुमार ने उसे कब्जा दिलवा दिया।

कब्जा मिलने के बाद पीड़ित अपनी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहा था और कुछ दिनों बाद जब पीएम आवास योजना का पैसा आया, तो वह अपनी जमीन पर पक्का निर्माण कार्य करवा रहा था। इसी दौरान पप्पू राम, नंदलाल राम, संजय राम और राहुल राम आए और बोले कि काम बंद करो नही तो इधर से भगा देगें। पीड़ित ने बताया कि आरोपी बार-बार उसे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, इतना ही नहीं राहुल राम ने धमकी दी कि अगर मुजफ्फरपुर जाओगे तो घर में घुसकर मारेगें।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जमीन के पूरे दस्तावेज होने के बावजूद अधिकारियों व कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद वह थक गया और जब फिर भी उसे न्याय नही मिला तो उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

प्राथमिकी हुई दर्ज

इस पूरे मामले में आग में झुलसे बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता की पत्नी किशोरी देवी की शिकायत पर नगर थाने में चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नगर थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि पीड़ित का बयान लिया गया है और पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, मामले में आगे की जांच की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसान ने किया सुसाइड, फसल खरीदने के बाद व्यापारी ने नहीं दिए पैसे, SC ST एक्ट में था फसाया

Next Story

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…