/

CAA विरोध में पुलिस चौकी फूंकने वाला आरोपी अनस गिरफ्तार, UP पुलिस की कुर्की की डर से आया था घर

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में साल 2019 में सीएए व एनआरसी विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारी पर पुलिस चौकी फूंकने का भी आरोप है।

मेरठ की नौचंदी थाना पुलिस ने सीएए कानून के विरोध में 2019 में बवाल करने वाले अनस पुत्र शकील निवासी रसीद नगर ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूज एजेंसी संवाद की रिपोर्ट है कि आरोपी की कुर्की करने से पहले 82 की कार्रवाई कर दी थी, लेकिन कुर्की के डर के कारण आरोपी घर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर नौचंदी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने चौकी फूंक दी थी। इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग भी कर दी थी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 में संसद द्वारा बनाया गया कानून है जिसके तहत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई – को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, जो 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गुजरात की तर्ज पर पंजाब में भी बनेगा ‘सामान्य वर्ग आयोग’, चन्नी कैबिनेट में प्रस्ताव मंजूर

Next Story

महाराष्ट्र में सिर्फ 5 माह में ही 1076 किसानों ने की आत्महत्या, विधानसभा में बोली उद्धव सरकार

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…