CM केजरीवाल का ऐलान- अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व नौकरी देगी सरकार

नईदिल्ली : दंगों में शहीद हुए IB अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों को 1 करोड़ आर्थिक मदद देगी केजरीवाल सरकार।

केजरीवाल सरकार दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले IB अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों को नौकरी व 1 करोड़ की सहायता राशि देगी।

एक बयान में अंकित की बर्बर हत्या पर दुख जताते हुए दिल्ली CM नें ये घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि “अंकित शर्मा IB के जाँबाज़ अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे।”

उधर दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जबान रतन लाल को लेकर भाजपा नें पहले ही घोषणा की कर दी है।

पार्टी मुखिया जेपी नड्डा नें घटना पर दुख जताते हुए कहा कि “यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल  को कानून व्यवस्था बनाए रखते वक्त अपनी जान गंवानी पड़ी।
आगे नड्डा नें जान गंवाने वाले जबान को शहीद का दर्जा देते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की घोषणा की।
भाजपा मुखिया नें कहा कि “रतन लाल को शहीद का सम्मान दिया गया है। और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी प्रदान करेंगे।”
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CAA विरोधियों पर बोले योगी- ‘लोग आगज़नी कर सकते हैं, ये उनकी गलतफहमी है’

Next Story

बोले कर्नाटक मंत्री – ‘आ गया है यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का समय’

Latest from सनसनाती खबर

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दलितों द्वारा हिन्दू देवी के मंदिर को तोड़ने व…