भारतीय क्रिकेटर गंभीर को सलाम जिन्होंने भीख मांग रहे सैनिक की मदद की

नईदिल्ली : राजधानी दिल्ली में भीख मांगने वाला सेना का जवान देश के लिए 1965 और 1971 का युद्ध लड़ा था लेकिन आज इसके हालात भीख मांगने के आ गए |

लड़ी थी 65 और 71 की लड़ाई अब मांग रहे हैं भीख :

देश के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों में शामिल क्रिकेटर गौतम गंभीर नें एक ट्वीट संदेश साझा किया है उससे जानकारी मिली है कि सेना के जवान हैं जिनका नाम है श्री पीताम्बरन आज उनके ऐसे दिन आ चुके हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में ही भीख मांग रहे हैं |

श्री पीताम्बरन की पहचान उनके आईडी कार्ड से हुई है | भारतीय सेना में रहकर उन्होंने देश के लिए 1965 और 1971 का युद्ध भी पाकिस्तान से लड़ा है | जवान आज दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध इलाके जिसे राजीव चौक या कनाट प्लेस के नाम से जानते हैं वहां सुबह शाम भीख मांग रहे हैं |

जवान को तकनीकी कारणों से नहीं मिली मदद :

जवान के अनुसार उनको सैन्य विभाग से सहायता न मिलने का कारण है तकनीकी खामी | इसी कारण उनके आज भीख मांगने वाले दिन आए हैं |

जैसा कि देश की सेना के लिए क्रिकेटर गंभीर नें पहले भी कई सराहनीय काम मदद के रूप में किए हैं चाहे वो सुकमा हमले के शहीदों के परिवार को पढ़ाने लिखाने का खर्चा या ऐसे कई काम |

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से रक्षामंत्रालय व भारतीय सेना को इस बात की जानकारी दी है और इस मसले को हल करने का अनुरोध भी किया है |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत बंद करना जानते है तो भारत जलाना भी जानते है : चंद्रशेखर आजाद

Next Story

ये हैं अंजू मिश्रा बच्चा गोद में व PSC इंटरव्यू , प्रेगनेंसी से परीक्षा सेंटर चढ़ नहीं पाती थीं

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…