1800 किलोमीटर दूर बिहार से आकर दिल्ली के शाहीन बाग़ में CAA के समर्थन में अकेला बैठा बुजुर्ज़ शख़्स !

नईदिल्ली : बिहार के जिले से 1800 किलोमीटर दूर एक शख़्स शाहीन बाग़ में CAA के समर्थन में धरने पर बैठ गया है।
 
 

दिल्ली के शाहीन बाग में एक शख्स अब CAA के समर्थन में बैठ चुका है। दरअसल मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद जिले से आए शंकर सिंह शाहीन बाग़ में कानून के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं।

 
औरंगाबाद निवासी शंकर सिंह नें ABP न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपने समर्थन का पूरा बखान किया। वो अपने साथ एक प्लेकार्ड लिए हुए हैं जिसमें माँग लिखी हुई है कि “भारत में CAA, NRC और NPR आवश्यक है” ।
 
CAA कानून पर शंकर सिंह बोले “CAA भारत के किसी नागरिक की नागरिकता लेने वाला नहीं तो फिर विरोध किसका ?” उन्होंने कहा कि “घर में जाने के लिए पेपर चाहिए तो देश में रहने के लिए पेपर क्यों नहीं। मैं CAA का समर्थन करता हूँ।”
 
आगे उन्होंने कहा कि “दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां NRC व NPR नहीं है, एक उदाहरण दे दीजिए। मैं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हूं, मेरा खुद का एक जज्बा है और उस विचार को लेकर आया हूं।”
 
उन्होंने बताया कि वह 1800 किलोमीटर दूर औरंगाबाद बिहार से दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि “जहां विरोध नहीं होना चाहिए वहाँ इसका विरोध हो रहा है। मेरे को कोई रोक नहीं सकता मैं अकेला हूं मेरा विचार है।
 
अंत में शंकर सिंह नें कहा कि ” बाग़ जैसी आम रोड को बंद किया जा रहा है। यह रोड हिंदुस्तानियों का है। तोड़फोड़ और रोड जाम क्यों।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केजरीवाल की पार्टी के लिए मुश्किल, MLA अमानतुल्लाह खान के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR !

Next Story

वेश बदलकर गाँव की मस्जिद में रातें काटता था शरजील, परिवार को थी जानकारी- जागरण रिपोर्ट

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…