कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के दादाबाड़ी थाना इलाके में कचरा गाड़ी में विवादित ऑडियो बजाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण सामने आया है।
कचरा गाड़ी के साउंड सिस्टम से आरोपी ने अपने फोन का ब्लूटूथ कनेक्ट कर तेज आवाज में एक भाषण सार्वजनिक स्थान पर चालू कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि भारत में कोरोना वायरस से हो रही मौतें बाबरी मस्जिद तोड़ने के कारण हो रही है और कोर्ट के फैसले के बाद भारत में महामारी बाबरी मस्जिद का कहर है।
दरअसल ठेकेदार अशोक पंचोली के पास दादाबाड़ी थाना इलाके के सेक्टर 1 व सेक्टर 2 में 30 टिपर का टेंडर है जिसने रोज के कामों की अपडेट के लिए टिपर चालकों का एक ग्रुप बनाया हुआ है। उसी ग्रुप में सभी चालकों को कोरोना की गाइडलाइन के तहत “जिंगल बेल” वाला ऑडियो चलाने का मैसेज आया तो तुरंत बाद ही ग्रुप के अन्य सदस्य जस्सू ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला उक्त ऑडियो ग्रुप में डाल दिया।
फिर अन्य टिपर चालक जो काम पर आया तो उसने “जिंगल बेल” ऑडियो डाउनलोड करने के बजाय अन्य ऑडियो डाउनलोड कर लिया इसमें धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली बातें कही गई थी। रविवार सुबह जब यह ऑडियो गाड़ी में बजा तो सब सुनकर सार्वजनिक स्थान पर मौजूद लोगों ने उसे रोका और वीडियो भी बना ली जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसे प्रकरण के बाद ठेकेदार पंचोली ने पुलिस थाने में चालक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले ऑडियो को चलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज करवाया जिस संबंध में पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।