लखनऊ: भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि भीम आर्मी बीजेपी को हराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
जब उनसे गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम मायावती की पार्टी बीएसपी से भी गठबंधन के लिए तैयार हैं।
बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे
उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में विपक्षी पार्टियां अपनी कमर कसती नजर आ रही हैं। सभी विपक्षी पार्टियां वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को सत्ता से हटाने में लग गई हैं।
वहीं आजाद समाज पार्टी (ASP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बीजेपी को रोकने के लिए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। उन्होंने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी को फिर से सत्ता में लौटने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आजाद समाज पार्टी चीफ ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ बदहाली का माहौल है। आगे उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को बचाने और जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और इसकी व्यापक तैयारी हम 1 जुलाई से शुरू करेंगे।
किसी भी पार्टी से गठबंधन को तैयार
उत्तरप्रदेश 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी किसके साथ गठबंधन को देख रही हैं। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए एक बडे़ गठबंधन की जरूरत है और इसके लिए हमारी पार्टी किसी भी दल और पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.