2 करोड़ हस्ताक्षर पर फँसे कांग्रेसी, बिहार में बोले- मेरी जानकारी में ऐसा कोई अभियान नहीं चला

पटना: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दिनों राहुल गांधी के नेतृत्व में कथित तौर पर 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपे गए थे।

हालांकि इस हस्ताक्षर अभियान पर बिहार के कांग्रेस नेताओं को पता नहीं चला। दरअसल हिंदी अखबार दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बिहार प्रदेश प्रवक्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता तक को ठीक से याद नहीं कि प्रदेश में अभियान कब से कब तक चला? कितने हस्ताक्षर हुए? यह भी नहीं मालूम कि हस्ताक्षरों का बंडल लेकर दिल्ली कौन गया और किसे सौंपा? हालांकि शीर्ष के एक-दो नेताओं ने इतना दावा जरूर किया कि अभियान जरूर चला होगा। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जवाब में कहा कि बिहार में कुछ समय पहले हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया था। मगर बीच में विधानसभा चुनाव आ गया, जिसकी वजह से अभियान की गति धीमी पड़ गई थी। इसके आगे और इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं पता। यह भी याद नहीं कि अभियान शुरू और खत्म होने की तारीख क्या थी। विस्तृत जानकारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश प्रवक्ता से पूछने की अनुशंसा कर दी।

वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई अभियान नहीं चला है। रविवार को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाना है। इस दौरान किसानों के मसले पर भी चर्चा होगी। जरूरत पड़ी तो हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

कांग्रेस के मीडिया पैनल के सदस्य एवं विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा के अनुसार हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। कुछ हस्ताक्षर भी जुटा लिए गए थे, जिन्हेंं पार्टी आलाकमान को भेज दिया गया है। हालांकि उन्हें पता ही नहीं कि हस्ताक्षर का बंडल लेकर दिल्ली कौन गया और कब गया? प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर से जब पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि हस्ताक्षर अभियान लंबे समय से चल रहा था परंतु तारीख या महीना याद नहीं। हस्ताक्षर की गठरी के बारे में भी उन्हें कुछ खास नहीं पता। यह भी नहीं जानते कि कितने लोगों ने हस्ताक्षर किया और कब किया। जोर देने पर इतना जरूर बताया कि पता करके बताता हूं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: साकेत महाविद्यालय के 6 छात्रों पर प्रिंसिपल ने देशविरोधी नारे लगाने के आरोप में कराई FIR

Next Story

तेजी से स्मार्ट सिस्टम की ओर भारत, देश की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो ट्रेन शुरू

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…