बिहार: तथाकथित शोषित वंचित समुदाय के लोगों ने साधु को खंभे से बांधकर पीटा, दी SC-ST एक्ट की धमकी

पटना- बिहार के मोतिहारी जिले के टिकुलिया गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गोविंदगंज थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ हुई मामूली दुर्घटना के बाद हिसंक भीड़ ने लाल किशोर गिरी नामक एक साधु पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही पीड़ित साधु को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी गई है।

बता दे कि चंपारण जिले के रहने वाले लाल किशोर गिरि देवपूजन दुबे के घर से लौट रहे थे, जब वे अपनी मोटरसाइकिल से टिकुलिया की दलित बस्ती से गुजर रहे थे, तो अचानक एक 12 वर्षीय बच्चा उनकी गाड़ी के सामने आ गया और उसे मामूली टक्कर लग गई। लेकिन बच्चे को ज्यादा कोई चोट नहीं आई, जिसके बाद बस्ती के करीब 20-25 लोग भड़क गए और उन्होंने लाल किशोर गिरि को खंभे से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

साधु लाल किशोर गिरि द्वारा छोड़ने की गुहार लगाने के बावजूद भी भीड़ ने अपना हमला जारी रखा, आस पास खड़े कुछ लोगों ने इस क्रूर हमले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हमले में शामिल लोगों ने साधु को मार-मार कर अधमरा कर दिया, जिसमें साधु को गंभीर चोटें आई है। हालांकि घटना की खबर लगते ही पास के दुबे टोला के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए साधु को बचाया और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए।

हमले में गंभीर घायल लाल किशोर गिरि ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कुछ नामजद लोगों सहित करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में मुख्य रूप से संजय राम, विजय राम, मनोज राम, अशोक राम, छब्बीला राम, संदीप राम, उमेश राम, सूर्य राम और ललन राम शामिल हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और हमले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत उचित कार्रवाई की जाएगी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यूपी: प्रपोजल ठुकराने पर ब्राह्मण युवती पर डाला तेजाब, पीड़िता की हालत गंभीर, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Next Story

45 वर्षीय ब्राह्मण युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, चार गिरफ्तार

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…

13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ मोहम्मद बेचन व उसके साथियों ने किया गैंगरेप, तीन दिन बाद भी सभी आरोपी फरार

खगड़िया- बिहार के खगड़िया जिले में एक 13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने…