बिहार पुलिसकर्मी की बंगाल में लिंचिंग, VHP ने घुसपैठियों को जिम्मेदार बता कहा पहले भी हुए हैं हमले

किशनगंज: विश्व हिन्दू परिषद ने बिहार के किशनगंज थाने के थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार की हत्या को इस्लामिक जिहादियों द्वारा मॉब लिन्चिंग बताते हुए घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और अपराधियों का कठोरता से दमन करने की मांग की है।

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा है कि पश्चिमी बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के पंजीपारा थाना क्षेत्र के पंथापड़ा गाँव में शनिवार सुबह हुआ यह नृशंस हत्याकांड कोई पहली घटना नहीं है। बंग्लादेशी घुसपैठियों, शराब व तस्करी के लिए कुख्यात इस क्षेत्र में पहले भी अनेक बार सुरक्षा बलों पर हमले हुए हैं। किन्तु, बंगाल के स्थानीय पुलिस – प्रशासन की उदासीनता व राजनैतिक संरक्षण के चलते यह क्षेत्र अपराधियों का स्वर्ग बन चुका है।

विहिप नेता ने आगे ये जिहादी आतंकियों के स्लीपर सेल बनकर भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। इन हत्यारों, अपराधियों तथा अवैध घुसपैठियों की इन गतिविधियों पर पूर्ण विराम जरुरी है। 

परांडे ने कहा कि बिहार का सीमावर्ती जिला होने के कारण अपराधी बिहार में कांड कर आसानी से बंगाल में शरण ले लेते हैं और यदि वहाँ की पुलिस जांच के लिए जाती है तो वे उस पुलिस पार्टी के जानी दुश्मन बन जाते हैं। 

थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार के बलिदान पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विहिप महामंत्री ने यह भी कहा कि अब इन बंग्लादेशी घुसपैठियों को चुन – चुन कर सीमा पार किया जाना तथा उनके राजनैतिक संबंधों को सार्वजनिक किया जाना भी नितांत आवश्यक है। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पूर्व UN अधिकारी ने ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले की तारीफ की, लोगों से साझा की सुंदरता

Next Story

पैसा वापस मांगने पर दलितों ने ब्राह्मण युवक की बर्बर हत्या कर गेंहू के खेत में फेंका शव, SC-ST एक्ट की देते थे धमकी

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…