‘SC/ST एक्ट और आरक्षण के कारण जातिवाद जिंदा है’: BJP विधायक, सुरेंद्र सिंह

बलिया (UP) : भाजपा विधायक नें कहा कि आरक्षण और SC/ST के कारण जातिवाद आज भी जिंदा है ।

SC/ST एक्ट के बढ़ते दुरुपयोग पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फ़िर मुखर होकर सामने आए हैं ।

आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह उत्तरप्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं जोकि जातिवाद पर खुलकर बात रखते हैं भले ही वह पार्टी के हित में हो या नहीं ।

आपको याद दिला दें कि दिसम्बर 2018 में मध्यप्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की हार पर नोटा की भूमिका व सवर्णों की नाराजगी पर उन्होंने सबसे पहले खुलकर बयान दिया था कि सवर्णों की नाराज़गी के कारण भाजपा को हार मिली है । इसके अलावा उन्होंने SC/ST एक्ट के विरोध में पार्टी छोड़ने की धमकी भी दे दी थी ।

इधर फ़िर से उनका एक बयान चर्चा का विषय बन चुका है ।

दरअसल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “जातिवाद आज केवल SC/ST एक्ट के कारण जीवित है, यदि इस एक्ट को खत्म किया जाता है तो कोई छुआछूत नहीं होगी ।”

इसके आगे उन्होंने कहा कि “SC/ST एक्ट और आरक्षण ने जातिवाद को जीवित रखा है ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भड़काऊ: मीडिया दिखाया सिर्फ़ SC/ST की फ़ीस 24 गुना बढ़ी, CBSE बोला सबकी बढ़ी है

Next Story

ऐतिहासिक: 15 अगस्त को लाल चौक पे अमित शाह फहरा सकते हैं तिरंगा

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…