नई दिल्ली: यूपीए पर आयोजित एक टीवी डिबेट में भाजपा और कांग्रेस प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई जिसमें एंकर को भी बीच-बचाव करना पड़ा।
दरअसल एबीपी न्यूज़ ने यूपीए की कमान संभालने को लेकर 5:00 बजे के शो में एक डिबेट आयोजित की। जिसमें भाजपा की तरफ से प्रेम शुक्ला और कांग्रेस की तरफ से उदित राज डिबेट कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि उन्हें बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि दलित होने की वजह से भाजपा में उनकी कोई औकात नहीं थी।
हालांकि इसका पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि मैंने आपको नहीं कहा, पहले आपने कहा कि भाजपा में मंत्रियों सांसदों की औकात नहीं होती है इसलिए कहा। हालांकि डिबेट में बार बार दलित शब्द को पकड़कर ये दिखाना चाहा कि भाजपा प्रवक्ता ने दलित होने की वजह से उन्हें औकात की बात कही।
इस बीच एंकर रुबिका लियाक़त को टोकना पड़ गया। रुबिका ने कहा कि उदित राज जी विक्टिम कार्ड मत खेलिए। आप को दलित होने की वजह से नहीं कहा गया। आप सांसद बने हैं, उस क्रीमी लेयर से ताल्लुक रखते हैं। और यहां बैठ कर आप क्योंकि किसी और तरीके से जवाब नहीं दे पाए तो दलित तो दलित बोल रहे हैं। यह विक्टिम कार्ड है और इस विक्टिम कार्ड से मुझे बड़ी परेशानी है। उन्होंने दलित होने की वजह से नहीं बल्कि आपको यह बात कही थी।
आगे खुद का उदाहरण देते हुए कहा एंकर ने कहा कि मान लीजिए कि भावनाओं में बहकर अगर मुझे प्रवक्ता कह दे कि आपकी औकात नहीं है तो मैं यह थोड़ी कहूंगी कि आपने इसलिए कहा क्योंकि मैं महिला हूं।