इंदौर- मध्यप्रदेश में सर्व ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के विधार्थियों को छात्रवृत्ति की मांग करते हुए रविवार को इंदौर जिले में “अधिकार रैली” निकाली, जिसमें विधार्थियों के साथ साथ हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। बता दे कि बीते एक महीने से भी अधिक समय से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में ब्राह्मण छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की मांग हेतु छात्रवृत्ति आदोंलन का आयोजन किया जा रहा हैं।
अधिकार रैली बड़ा गणेश मंदिर चौराहे से जिंसी चौराहे होते हुए रानी लक्ष्मीबाई चौराहे तक निकाली गई। रैली में ब्राह्मणों के द्वारा हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते, छात्रवृत्ति मुझे क्यों नहीं? मैं ब्राह्मण हूं इसलिए! जैसे नारे लगाते हुए मांग की जिस प्रकार केन्द्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया है, ठीक वैसे ही राज्य सरकार का भी फर्ज बनता है कि वह इन विधार्थियों को छात्रवृत्ति दे।
रैली से पहले हुआ सभा का आयोजन
आपको बता दे कि ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की मांग के लिए रविवार को अधिकार रैली से पहले बड़ा गणपति मंदिर चौराहे पर सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा और राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के साथ-साथ स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने कहा कि छात्रों को पढ़ने के लिए सड़क पर तख्तियां लेकर चलना पढ़े, तो ऐसी सरकार पर धिक्कार हैं। कमजोर बच्चों को पढ़ाना और उन्हें छात्रवृत्ति देना सरकार का दायित्व बनता हैं। वहीं सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि ब्राह्मण आशीर्वाद और श्राप दोनों दे सकता है, अभी हम आशीर्वाद की देने की भूमिका में है। अगर ब्राह्मण समाज के गरीब छात्रों के भविष्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हम सत्ता में किसी को बैठा सकते हैं तो किसी को हटा भी सकते हैं।
वहीं छात्रवृत्ति आदोंलन के संयोजक विकास अवस्थी का कहना है कि ब्राह्मण समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए पिछले दो महीने से प्रदेश स्तरीय आदोंलन चलाया जा रहा है, हमारी मांग है कि ब्राह्मण समाज के गरीब बच्चों के साथ खिलवाड़ न किया जाए और अन्य वर्गों के जैसे ब्राह्मण समाज के बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी जाए।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.