‘ब्राह्मण भी ग़रीब होते हैं लेकिन आरक्षण कभी नहीं माँगते’- राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

नईदिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले ब्राह्मण ग़रीब होते हैं लेकिन कभी आरक्षण नहीं मांगते हैं।

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी नें ब्राह्मणों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

मुस्लिमों द्वारा आरक्षण की मांगें किए जाने वाले एक सवाल पर स्वामी नें पूछा कि “मुस्लिम धर्मगुरुओं को यह बताना चाहिए कि 600 साल से भारत में शासक वर्ग होने के बावजूद मुस्लिम आज आरक्षण क्यों मांगते हैं ? क्या गरीबी की वजह से ?”

Subrmaniam Swamy

उन्होंने आरक्षण का उस प्रश्न जा जवाब हिंदू समाज में वर्ण व्यवस्था में ज्ञान व त्याग के कारण सबसे ऊपर आने वाले ब्राह्मण वर्ग से दिया।

स्वामी जी ने कहा “ब्राह्मण भी गरीब हैं, लेकिन आरक्षण की मांग कभी नहीं करते। क्योंकि उनको शासक वर्ग होने का अभिमान रहता है।”

इसके बाद स्वामी नें हिंदू धर्म के अन्य वर्गों की आर्थिक व सामाजिक प्रभाव की बातें की।

उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा “क्षत्रियों के लिए भी यही होता है। वैश्य अमीर हैं। शूद्रों पर ब्रिटिश साम्राज्यवादी शासन के दौरान राजस्व संग्रह की जमींदारी प्रणाली के द्वारा क्रूरता से लागू किया गया था, क्योंकि उन्होंने झाँसी की रानी के नेतृत्व वाले विद्रोह में रानी की मदद की थी।”

आगे स्वामी नें जाति प्रथा में आज के कुछ शोषित व दलित वर्गों पर कहा “क्योंकि वे कभी भी शासक वर्ग नहीं थे और उन्हें भारी अनादर का सामना करना पड़ा जिसके लिए उन्हें आरक्षण की आवश्यकता थी। आज शिक्षित दलित हमारे राष्ट्रपति हैं।”

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मोदी के गढ़ गुजरात में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, आरक्षण व SC-ST एक्ट पर जुटाई लाखो की भीड़

Next Story

CAA के विरोध में कल अमित शाह के घर का होगा घेराव, बन सकते है जामिया जैसे हालत

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…