ब्राह्मण स्वयं कष्ट भोगते हैं लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते हैं: CM योगी

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ब्राह्मण समाज आचार्य चाणक्य का वंशज है।

रविवार को लखनऊ के कृष्णानगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।

ब्राह्मण का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्राह्मण का मतलब संस्कार से है, संस्कृति से है, धर्म से है। जिसने सम-विषम परिस्थिति में धर्म के मार्ग को नहीं छोड़ा।

उन्होंने कहा कि जब हम ब्राह्मण की बात करते हैं तो एक संकल्पना अपने आप सबके सामने आ जाती है, ब्राह्मण का मतलब संस्कार, संस्कृति और धर्म से है। वे स्वयं कष्ट भोगते हैं लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते हैं।

विपक्षी अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना अगर कोई जिन्ना से करने लग जाए, तो ये वोट बैंक की निकृष्ट राजनीति होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जनपद प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज की भव्य प्रतिमा स्थापित करवाकर हमने लोगों को बताया कि प्रयागराज की पहचान महर्षि भारद्वाज से है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सनातन धर्म जीवित रहा है और पूरी दुनिया के अंदर अपने भव्य ध्वज को गाड़ कर चल रहा है तो इसलिए कि वह ‘ब्रह्म तत्व’ हमारे पास मौजूद है, जो सनातन धर्म की आत्मा में सदैव विराजमान रहकर, स्वयं कष्ट सहकर भी इस धर्म पर आंच नहीं आने देता है।

चाणक्य की महानता के बारे में उन्होंने कहा कि भारत तब महान बना था, जब चाणक्य इस देश को नई दिशा दे रहे थे। आप सब आचार्य चाणक्य के वंशज हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि जहां से इस धर्म और संस्कृति को ताकत मिलती है, एक नई प्रेरणा मिलती है, एक नया प्रकाश प्राप्त होता है, उन सबको आदर्श मानकर सदैव बेझिझक आगे बढ़ना चाहिए। जब हम महापुरुषों को आदर्श मानकर चलेंगे, दुनिया की कोई ताकत हमारा बाल-बांका नहीं कर पाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महाराष्ट्र हिंसा पर गृह मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा: त्रिपुरा में मस्जिद तोड़ने की खबर है फर्जी

Next Story

बस्ती में मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि वशिष्ठ के नाम पर रखा जाएगा, ‘ब्राह्मण परिवार’ के कार्यक्रम में बोले CM योगी

Latest from उत्तर प्रदेश

भीमनगरी उद्घाटन में मचा बवाल: ‘राधे-राधे’ से भड़के लोग, भंते नाराज, माला लेकर पहुंचा युवक, पुलिस से भिड़ा शख्स

आगरा: भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भीमनगरी कार्यक्रम में उस समय…

“रेप तो बच्चे ही करते हैं”: अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान महिला से छेड़छाड़, शिकायत करने पर पुलिस ने डांटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान…

रामजी लाल सुमन का करणी सेना पर तीखा हमला: ‘हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है’, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा

आगरा: अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने…

सीतापुर: आंबेडकर और बुद्ध की मूर्तियां हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसवाले घायल, अफसर की गाड़ी भी तोड़ी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के विभरापुर गांव में शनिवार दोपहर…