भीम आर्मी नेता की दबंगई, खुले में शराब पीने से रोकने पर पुलिसकर्मी से की मारपीट, फाड़ी वर्दी

सहारनपुर: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में भीम आर्मी के नेता रोहित राज गौतम की दबंगई सामने आई है, आरोप है कि खुले में शराब पीने से मना करने पर आरोपी रोहित राज ने पुलिसकर्मी के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी और मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही सदर बाजार थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानिए क्या था पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष रोहित राज गौतम और उसके साथी बीते दिन बुधवार को देर रात आवास विकास इलाके में सार्वजनिक जगह पर बैठकर शराब पी रहें थे। उसी दौरान डायल 112 की पीआरवी संख्या 0953 गाड़ी वहां से गुजर रहीं थी, जिसके बाद आरोपियों को खुले में शराब पीता देख पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें खुले में शराब न पीने और घर जाने का कहा।

इतना सुनते ही रोहित राज भड़क गया और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए गाली गलौज करने लगा, जिसके चलते पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल अरूण कुमार की वर्दी फट गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर बाजार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कांस्टेबल अरूण कुमार की शिकायत पर आरोपी रोहित राज के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक जगह पर शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।

वहीं दूसरे दिन गुरूवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं। इस पूरे मामले में सहारनपुर सिटी एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पूरे जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गस्त कर रहीं है, इसी क्रम में उन लोगों को सार्वजनिक जगह पर शराब पीने से मना किया गया था। लेकिन वह पुलिस से ही हाथापाई करने लगे, जिसके चलते विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दारू चिकन के लिए नहीं दिया हफ्ता तो लगाया SC-ST एक्ट, छात्र गिरफ्तार, भेजा जेल

Next Story

दलित उत्पीड़न के झूठ का हुआ पर्दाफाश, जूता चटवाने और मुँह पर पेशाब करने के आरोप पुलिस जांच में निकले फर्जी

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…