गांधी परिवार से छिनी SPG सुरक्षा: भड़की कांग्रेस, 2014 में प्रियंका नें भी हटाने को लिखा था ख़त

नईदिल्ली : गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाकर अब Z+ सुरक्षा दी जाएगी जिसमें विशेष बलों की जगह CRPF बल होंगे।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए गांधी परिवार का SPG सुरक्षा कवर हटा लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक अब गांधी परिवार में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को SPG सुरक्षा नहीं दी जाएगी।

SPG सुरक्षा के बजाय गांधी परिवार के इन तीनों सदस्यों को अब CRPF की Z प्लस सुरक्षा दी जाएगी।

Rahul, Priyanka & Sonia Gandhi

हालांकि कांग्रेस नें इस कदम पर मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए इसे बदले की राजनीति करार की है।

इसके पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह की भी SPG सुरक्षा हटाई गई थी।

PM Modi & Ex PM Manmohan Singh

आज नईदिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नें कहा कि “जिस तरह मोदी और शाह ने श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटाई है, वो दिखाता है कि अपने राजनैतिक विरोधियों के प्रति नफरत हैै।”

आगे सुरजेवाला ने सुरक्षा कम करने को लेकर मोदी शाह पर तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि “ओछेपन में मोदी और शाह किसी भी हद तक गिर सकते हैं।”

हालांकि SPG सुरक्षा को लेकर कई कारण थे गांधी परिवार नें कई विदेशी दौरों की जानकारी भी नहीं दी थी और न ही किसी ख़तरे के बारे में बताया था।

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नें ख़ुद मई 2014 में SPG डायरेक्टर दुर्गा के. प्रसाद को खत लिखकर अपने परिवार की SPG सुरक्षा वापस लेने का अनुरोध किया था।

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

SC-ST एक्ट पार्ट2: MP में जाति देखके होगी पुलिस कार्रवाई, SC-ST वर्गों को छूट !

Next Story

गांधी परिवार पर मेहरबान थी UPA: 6 साल की SPG सुरक्षा में ख़र्चे थे 1.8 हज़ार करोड़- रिपोर्ट

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…