/

पूरी फीस न देने पर अस्पताल ने ऑपरेशन कर ख़ुशी मिश्रा को खुले पेट के साथ निकाला बाहर, गेट के बाहर मौत

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बच्ची को अस्पताल ने पैसो के एवज में गेट के सामने ही दम तोड़ने पर मजबूर कर दिया। मामला प्रयागराज स्थित यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल का है जहां पैसो के लिए मानवता को तार तार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

दरअसल जिले में रहने वाले मुकेश मिश्रा ने फरवरी माह के मध्य में अपनी 3 साल की पुत्री को यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद मोटी फीस वसूलने के लिए अस्पताल ने बच्ची का दो बार ऑपरेशन कर डाला।

परिजनों के मुताबिक पहला ऑपरेशन 24 फरवरी व दूसरा ऑपरेशन 3 मार्च को किया गया था। जिसके बाद भी कोई सुधार न आने पर डॉक्टरों ने पूरी फीस जमा कराकर बच्ची को अस्पताल से बाहर कर दिया।

अपनी बेटी की गिरती हालत को देखते हुए पिता बच्ची को चिल्ड्रन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां बिगड़ती तबियत को देखने के बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को वापस पहले डॉक्टर पर ले जाने की सलाह दी। आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर पुनः यूनाइटेड मेडिसिटी लेकर गए जहां परिजनों को देखते ही अस्पताल ने अपने गेट को बंद कर लिया। पिता द्वारा हाथ पाँव जोड़ने पर भी उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया।

बच्ची ने गेट के बाहर ही तड़प तड़प कर अपने प्राण त्याग दिए। परिजनों का आरोप है कि बच्ची के पेट का ऑपरेशन होने के बावजूद उसको बिना टांके लगाए ही फटे पेट के साथ बाहर निकाल दिया गया था।

वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर बच्ची की खबर वायरल हुई वैसे ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन पर आईपीसी धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हालाँकि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं करी गई है।


#SUPPORTUS: Falana Dikhana is running low in funds. We need your immediate and regular support to SURVIVE. Please donate at least 1₹/day to the organization that cares about your issues.
 
DO UPI: 8800454121@paytm
 
Please Support True Journalism
+ posts

Vinay covers crime for Falana Dikhana.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

105 साल की अशिक्षित रतनबाई, जिन्हें मौखिक याद हैं 700 गीता श्लोक, सीढियां चढ़ रोज जाती हैं मंदिर

Next Story

‘अन्य देशों की राम लीलाओं का आयोजन भी अयोध्या में हो, पांडुलिपियां डिजिटली संरक्षित की जाएं’: CM योगी

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…