प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बच्ची को अस्पताल ने पैसो के एवज में गेट के सामने ही दम तोड़ने पर मजबूर कर दिया। मामला प्रयागराज स्थित यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल का है जहां पैसो के लिए मानवता को तार तार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।
दरअसल जिले में रहने वाले मुकेश मिश्रा ने फरवरी माह के मध्य में अपनी 3 साल की पुत्री को यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद मोटी फीस वसूलने के लिए अस्पताल ने बच्ची का दो बार ऑपरेशन कर डाला।
परिजनों के मुताबिक पहला ऑपरेशन 24 फरवरी व दूसरा ऑपरेशन 3 मार्च को किया गया था। जिसके बाद भी कोई सुधार न आने पर डॉक्टरों ने पूरी फीस जमा कराकर बच्ची को अस्पताल से बाहर कर दिया।
अपनी बेटी की गिरती हालत को देखते हुए पिता बच्ची को चिल्ड्रन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां बिगड़ती तबियत को देखने के बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को वापस पहले डॉक्टर पर ले जाने की सलाह दी। आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर पुनः यूनाइटेड मेडिसिटी लेकर गए जहां परिजनों को देखते ही अस्पताल ने अपने गेट को बंद कर लिया। पिता द्वारा हाथ पाँव जोड़ने पर भी उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया।
बच्ची ने गेट के बाहर ही तड़प तड़प कर अपने प्राण त्याग दिए। परिजनों का आरोप है कि बच्ची के पेट का ऑपरेशन होने के बावजूद उसको बिना टांके लगाए ही फटे पेट के साथ बाहर निकाल दिया गया था।
वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर बच्ची की खबर वायरल हुई वैसे ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन पर आईपीसी धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हालाँकि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं करी गई है।
Vinay covers crime for Falana Dikhana.