भीमआर्मी का आतंक: कारों को तोड़ पुलिस को किया घायल, चंद्रशेखर गिरफ्तार

नईदिल्ली : उपद्रव कर रही भीम आर्मी के चीफ़ को पुलिस नें गिरफ़्तार कर लिया है ।

बीते 21 अगस्त को भीम आर्मी नें दिल्ली बंद का आयोजन कर रैली की थी । यह रैली कथित तौर पर रविदास मंदिर को हटाए जाने के विरोध में की गई थी ।

भीम आर्मी के बैनर तले कई दलित संगठनों ने इसमें हिस्सा लिया था । लेकिन ये रैली बाद में उपद्रव का रूप धारण कर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई । पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई, झड़प में भीम आर्मी के समर्थकों ने पुलिस वालों को घायल भी कर दिया ।

कारों को डंडों से तोड़ा गया इसके बाद पुलिस ने मजबूरन सख़्ती दिखाते हुए उन उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया जिसमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण भी शामिल थे ।

डीसीपी साउथ ईस्ट, चिन्मय बिस्वाल नें बताया कि रवि दास मंदिर मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोग आज शाम पुलिसकर्मियों से भिड़ गए।

घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के चोटें लगीं। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है।

चिन्मय बिस्वाल नें कहा कि “भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कालचक्र: 8 साल पहले जिस CBI बिल्डिंग के उद्घाटन में गए थे चिदंबरम उसी में हुए बंद…!

Next Story

मायावती का भीमआर्मी पे हमला, बोलीं- कानून हाथ में लेना इनके लिए आम बात हो गई है !

Latest from देश विदेश - क्राइम

होटल में घुसे मुस्लिम आतंकवादी, हिंदू मजदूरों को कलमा पढ़वाकर पहचान की, गोलियों से भूना: जन्मदिन मनाने पहुँचे थे बिहार के शैलेष और मुकेश

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बिहार से आए…

क्या हिंदू होना अब जान का खतरा है? कश्मीर में नाम पूछकर सिर में गोली, कानपुर के शुभम की हत्या से देश ग़मगीन

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के एक नवविवाहित युवक शुभम द्विवेदी की सिर…

रायबरेली में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या, ईंट-डंडों से किया हमला, चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ला सरेनी बाजार में…