मेरठ में हिन्दू मुस्लिम में भड़की हिंसा, DJ गिरने के बाद नमाजियों ने किया हमला, BJP नेता ने की NSA लगाने की मांग

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मिश्रित आबादी वाले जिले मेरठ में दो समुदाय आपस में भिड़ गए। जिले के खैरनगर बाजार में रानी अवंतीबाई लोधी की शोभा यात्रा के दौरान DJ गिरने से गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया। इस घटना में दो मुस्लिम बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आईं। बच्चों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। घटना के दौरान हिन्दू और मुस्लिम समुदाय में आपस में झड़प शुरू हो गई।

DJ गिरने के बाद पत्थरबाजी और तोड़फोड़
लोधी युवा संगठन द्वारा आयोजित की गई शोभा यात्रा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर DJ लगा हुआ था। जैसे ही DJ वाला छत्ते वाली गली के पास पहुंचा, अचानक DJ गिर गया, और दो मुस्लिम बच्चे इसके कॉलम के नीचे दब गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और खैरनगर की हौज वाली मस्जिद में नमाज चल रही थी। नमाजियों ने DJ को हटाया और बच्चों को अस्पताल भेजा।

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने DJ को तोड़ दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। DJ वाला छत्तेवाली गली की ओर भाग गया और वहां शोर मचा दिया कि मुसलमानों ने हमला कर दिया है। यह सुनकर गली के युवा भी बाहर आ गए और दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और एक समुदाय के लोगों के कपड़े भी फाड़े गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलते ही एसपी आयुष विक्रम सिंह की अगुवाई में कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने खैरनगर से लेकर घंटाघर तक के बाजार को बंद करवा दिया और रातभर पुलिस बल तैनात रखा। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी गई और हालात को नियंत्रण में लिया गया।

भाजपा नेता ने की रासुका लगाने की मांग
भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि शोभायात्रा के दौरान जनरेटर अचानक खराब हो गया था। उन्होंने दावा किया कि जब लोधी समाज के युवकों ने जनरेटर ठीक करने की कोशिश की, तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जनरेटर की चाबी निकाल ली। इसके बाद मारपीट और पथराव हुआ, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शर्मा ने मांग की कि मारपीट करने वाले आरोपियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया जाए।

आयोजन समिति का दावा: शोभा यात्रा के DJ से बच्चे घायल नहीं हुए
वहीँ शोभा यात्रा के आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण लोधी ने स्पष्ट किया कि यात्रा में शामिल म्यूजिक सिस्टम का स्पीकर नहीं गिरा था। उनका कहना है कि बच्चों के घायल होने का कारण कुछ और था। प्रवीण लोधी ने बताया कि जब शोभा यात्रा बच्चा पार्क पहुंची, तो माहौल बिगड़ गया और घटना के बारे में जानकारी शांत होने के बाद मिली। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी पुष्टि की कि DJ को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने शांत कर दिया है और वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

Nancy Dwivedi
+ posts

Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

Next Story

आरोपी मुस्लिम छात्र के घर पर चला बुलडोजर, पीड़ित की हालत नाजुक, हत्या की सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…