स्वीडन: जेएनयू से पीस व कनफ्लिक्ट में पीएचडी की पढाई कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम जमा चुके डॉ अशोक स्वैन इन दिनों ट्विटर पर अपने ट्वीट्स से चर्चा में रहते है। यूएन जैसी संस्था में उच्च पदों पर कार्य चुके डॉ अशोक स्वीडन की UPPSALA यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर भी कार्य करते है।
भारत विरोधी व चीन के प्रति उनका प्यार ट्वीटर पर जगजाहिर रहा है लेकिन बीते दिनों से हमारी टीम के पास कई यूजर्स से उन पर एक रिपोर्ट तैयार करने की गुजारिस आ रही थी। जिसको आज हम अमल में ला रहे हैं।
Image of an occupier? Image of a dictatorship? Image of being a Rape Factory? https://t.co/ak14wMvDIt
— Ashok Swain (@ashoswai) December 8, 2019
रिपोर्ट बनाने से पहले जब हमने उनके ट्वीट्स टटोलने शुरू किये ही थे तो हमें उनके हर दूसरे ट्वीट में सनातन धर्म व हिंदुत्व का विरोध झलकता था लेकिन साथ ही डॉ अशोक यह बताना भी नहीं भूलते थे कि वह रोज मंदिर जाकर पूजा अर्चना करते है ऐसे में वह हिन्दू विरोधी नहीं है। जो उनपर हिन्दू विरोधी लांछन को लगने से कहीं हद तक बचा लेता हैं।
Often people ask me, being a Hindu why do I despise Hindutva politics – I am not an atheist, rather a temple-going practicing Hindu. Here I explain why I hate Hindutva’s hate of Minorities! https://t.co/s18hpchXg7
— Ashok Swain (@ashoswai) November 25, 2018
ऐसे ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सफाई दी थी कि वह एक हिन्दू है और इसके लिए उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। वहीं कई ऐसे ट्वीट भी हमें प्राप्त हुए जहां पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह उग्र हिन्दुवाद का विरोध करते है लेकिन हिन्दुओं का नहीं क्यूंकि वह खुद पूजा पाठ करते हैं।
I am a Hindu, because I don’t need anyone to certify me as a Hindu! https://t.co/ia9mrCWcjN
— Ashok Swain (@ashoswai) May 2, 2020
डॉ अशोक के ट्वीट पर एक तरफ जहां बार बार अपने को हिन्दू व रोज मंदिर जाने वाला भक्त बताया जा रहा था तो दूसरी ओर हमें उनके ट्वीट से साफ़ जहर उगलता हुआ दिखाई पड़ रहा था लेकिन वह सीधे तौर पर निशाना नहीं साध रहे थे।
अंदाजन मामले को अमली जामा पहनाने के लिए हमने अपनी रिसर्च टीम को यह रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी सौप दी जिन्हें भीम आर्मी व अन्य कथा कथित हिन्दू विरोधी दलित नेताओं को कई दफा एक्सपोज़ करने में महारत हासिल थी।
डॉ अशोक स्वान के ट्विटर अकाउंट को कुछ घंटे बड़ी गहनता से खंगालने के बाद हमारी टीम को कुछ ऐसे ट्वीट हाथ लगे जिसे पढ़ कर हमारे ही होश उड़ गए। दरअसल उनके द्वारा लिखा जाने वाला टेम्पल गोइंग हिन्दू का कांसेप्ट एक तय साजिस का हिस्सा भर था। यह चीन के प्रति प्रेम, देश के प्रति आक्रोश व हिन्दू को इनडायरेक्टली बदनाम करने की एक लम्बी डोर है जो अंत में आकर उग्र वामपंथ से जुड़ जाती है।
वामपंथी का टैग हटाने व खुद को टेम्पल गोइंग बता कर हिंदुत्व विरोधी व हिन्दू संगठनों को आतंकवादी बताने से डॉ साहब को वैश्विक स्तर पर सांत्वना मिलने के साथ ख्याति भी मिलती आई हैं। बड़े बड़े विदेशी स्कॉलर के कमेंट से आपको यह समझ आएगा कि इस टेम्पल गोइंग हिन्दू द्वारा हिन्दू धर्म को अपमानित करने सम्बंधित ट्वीट को कितना सराहा जाता हैं। आखिर एक टेम्पल गोइंग हिन्दू जो लिख रहा हैं।
आपको बता दें कि डॉ अशोक स्वैन को भारत के सोशल मीडिया यूजर्स से कोई मतलब भी नहीं इनका एक मुख्य उद्देस्य विदेशी नागरिको में भारत व हिन्दू धर्म के प्रति द्वेष व हीन भावना पैदा करना है।
इसका एक उदहारण इनका यह एक ट्वीट है जिसे शायद ख्याति पाने के बाद डॉ अशोक स्वान डिलीट करना भूल गए थे। दो वर्ष पूर्व किये इस ट्वीट में डॉ अशोक ने विष्णु भगवान को बलात्कारी बताया था। उन्होंने लिखा था कि हिन्दू धर्म में बलात्कार करने की प्रथा बेहद पुरानी है। इसे इन्होने रेप कल्चर यानी कि बलात्कारी संस्कृति से जोड़ डाला था। विष्णु भगवन को बलात्कारी बताते हुए डॉ स्वैन ने पुरे हिन्दू धर्म को बलात्कार का अड्डा तक बता डाला था। अब भला एक टेम्पल गोइंग हिन्दू लिखेगा तो सच ही तो लिखेगा !
Idiot-Rape culture is not new to India. Have U read our mythology? Do U know about Indra & Ahalya; Vishnu & Vrinda? Forget mythology, India has now become the Most dangerous place for women. Kathua was different because ur BJP leaders openly supported and protected the rapists. https://t.co/WYAoYSjukC
— Ashok Swain (@ashoswai) June 30, 2018
इस टेम्पल गोइंग महाधर्मी हिन्दू डॉ अशोक का हिन्दू प्रेम यही तक नहीं रुका था। एक अन्य ट्वीट में डॉ अशोक ने होली को महिलाओ के शोषण व अत्याचारों का जखीरा बताया था। उन्होंने लिखा कि प्रह्लाद व होलिका या कृष्णा व पूतना दोनों ही केस में महिलाओं को ही अधर्मी दिखाया गया था। ऐसी होली मुबारक !
Holi is a celebration for the victory of good over evil – whether Prahalad vs Holika or Krishna vs Pootna, a woman in both cases is projected as evil. Why?
Happy Holi!!!
— Ashok Swain (@ashoswai) March 9, 2020
यह दोनों ट्वीट अशोक स्वैन डिलीट करना भूल गए और हाल ही के ट्वीट में सीना ठोक कर कह रहे है कि इनका एक भी ट्वीट हिन्दू धर्म के विरोध में दिखा दो। आपको बता दें कि डॉ अशोक अपने आप को हिन्दू विरोधी नहीं दिखाना चाहते है। ऐसा करने से इनकी हालत भी एक रद्दी अखबार जैसी हो जाएगी जो मानो चिल्ला चिल्ला कर ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए कह रहा हो।
वामपंथी देशविरोधी व हिन्दू विरोधी अशोक स्वैन को चीन द्वारा फंड करने की कई रिपोर्ट भी सामने आई है। जिसका चीनी प्रेम आपको इसके हर दूसरे ट्वीट में दिख जायेगा।
अपने को टेम्पल गोइंग बताने वाले इस वामपंथी देशद्रोही के एक अन्य ट्वीट में खुद को हिन्दू का मसीहा बताते हुए कहा जा रहा है कि हिन्दू धर्म अधर्मी व हिंसा से ग्रस्त है। आगे और पढ़ने पर हमने पाया कि डॉ अशोक हिन्दू धर्म को बलात्कार की नींव व शोषण का एक अड्डा बताने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे वह अपनी टेम्पल गोइंग छवि से बल दें रहे हैं।
ऐसे में जब इन टेम्पल गोइंग हिन्दू भक्त की पोल सरेआम खुल चुकी है तो क्यों न अपने अकाउंट से डॉ अशोक स्वैन इसे खुलकर स्वीकार्य कर ले। खुद को नास्तिक बताने से डॉ साहब की हालत मेट्रो में पान खाये यात्री की तरह हो जाएगी। जिससे न थूकते बनेगा न खाते।
खैर रिपोर्ट तैयार करने व टेम्पल गोइंग का नुक्सान करने के लिए आरुषि व शुभम का शुक्रिया।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’