हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद ओटीटी प्लेफॉर्म से हटाई गई विवादित फिल्म अन्नपूर्णी, जी स्टूडियोज़ ने मांगी माफी

जबलपुर- हिन्दू संगठनों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद हाल ही में रिलीज़ हुई विवादित फिल्म अन्नपूर्णी को मेकर्स ने ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया हैं। साथ ही जी स्टूडियोज़ ने लोगों से माफी मांगते हुए उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए दुख जताया हैं।

विवादित फिल्म अन्नपूर्णी और अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, हिन्दू सेवा परिषद नाम के संगठन के सदस्य अतुल जैसवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि फिल्म अन्नपूर्णी में आराध्य देव भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया हैं। साथ ही फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा देने संबंधी कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाएं गए हैं।

जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने अन्नपूर्णी फिल्म के निर्माता जतिन सेठी, आर रविन्द्रन और पुनीत गोयनका, निर्देशक नीलेश कृष्णकृष्ण और फिल्म अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1960 की धारा 153ए, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी।

फिल्म में दिखाएं गए कई आपत्तिजनक दृश्य

शिकायतकर्ता अतुल जैसवानी ने बताया कि फिल्म अन्नपूर्णी का हीरो जिसने फिल्म में एक मुस्लिम युवक फरहान का किरदार निभाया हैं। वह फिल्म में अभिनेत्री से कहता नजर आ रहा है कि वाल्मीकि रामायण में इस बात का जिक्र है कि वनवास के दौरान भगवान श्रीराम, सीता, और लक्ष्मण ने पशु का मांस खाया था। साथ ही फिल्म में भगवान मुरूगुन के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई हैं।

हिन्दू सेवा परिषद संगठन के सदस्य अतुल जैसवानी ने कहा कि फिल्म अन्नपूर्णी की कहानी में नयनतारा को ब्राह्मण परिवार की लड़की दिखाया गया है, जो मंदिर में रोजना प्रसाद बनाने का काम करती हैं और वह एक शेफ बनना चाहती हैं। लेकिन नयनतारा को शेफ बनने के लिए फिल्म में नाॅनवैज बनाने को कहा जाता है, जिसको लेकर नयनतारा आपत्ति जताती हैं। फिल्म अन्नपूर्णी में फिल्म के हीरो को मुसलमान और हीरोइन को हिन्दू दिखाया गया हैं और फिल्म में हीरोइन को नमाज पढ़ते दिखाया गया हैं।

बता दे कि मध्यप्रदेश के साथ-साथ मुबंई में भी फिल्म अन्नपूर्णी का हिन्दू संगठनों के द्वारा जमकर विरोध किया गया था। साथ ही फिल्म के मेकर्स और कलाकारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद अब मेकर्स ने विवादित फिल्म अन्नपूर्णी को नेटफ्लिक्स से हटा दिया हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP- रोजगार सहायक भीकम जाटव ने जिंदा लोगों के बना दिए मृत्यु प्रमाण पत्र, सहायता राशि हड़पने का किया प्रयास

Next Story

राष्ट्रीय नेतृत्व ने ठुकराया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता, निर्णय से आहत पार्टी प्रवक्ता ने छोड़ी कांग्रेस

Latest from Madhya Pradesh

ब्राह्मणों का धर्म बोल बोलकर किया प्रताड़ित, MBBS छात्र ने की आत्महत्या, मां ने कहा “मैंने अपना कोहिनूर खो दिया”

इंदौर: शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र पंशुल व्यास की आत्महत्या ने…

पंचायत के तालाब पर दलित युवक ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत, कहा विरोध करने पर देता है SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी

रायसेन- एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है,…