RJD विधायक सतीश कुमार का विवादित बयान, कहा अक्षत और भभूत बांटने से देश का कल्याण नहीं होने वाला

गया- एक ओर जहां लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद सोमवार को अयोध्या में बड़ी धूमधाम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था, वहीं दूसरी ओर आरजेडी के प्रवक्ता और मौजूदा विधायक सतीष कुमार दास का विवादित बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि देश में पाखंडवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, देशभर में अक्षत और भभूत बांटने से किसी का कल्याण नहीं होने वाला हैं।

केवल जय श्री राम बोलने से काम नहीं चलने वाला

बता दे कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा के बाद से ही आरजेडी के विधायकों और मंत्रियों द्वारा लगातार एक के बाद एक विवादित बयान दिए जा रहें है, इसी क्रम में राजद के प्रवक्ता और मौजूदा विधायक सतीष कुमार दास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि केवल जय श्री राम बोलने से काम चलने वाला नहीं है, बीजेपी यह बताएं कि बिहार के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने क्या किया।

Uttarpradesh

इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि समस्तीपुर में राम जानकी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत उनकी सरकार की तरफ से की गई, यही हमारा जनता के प्रति विकास और समर्पण हैं। वह यहीं नहीं रूके उन्होंने अपनी सरकार उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार में वेतनमान दोगुना किया जा रहा है, भाजपा तो 15-15 लाख का जुमला बांट चुकी हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अब भाजपा द्वारा देश भर में अक्षत और भभूत बांटने का काम किया जा रहा है, जिससे किसी का भला नहीं होने वाला। उन्होंने कहा जनता खुद 2024 में भाजपा को सबक सिखाएगी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BJP नेता सुरेश धाकड़ के बेटे की धमकी, कहा पोहरी के बाप हम, राम मंदिर क्या, हमारी अनुपस्थिति में कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा

Next Story

श्रीराम शोभायात्रा पर बदमाशों ने किया पथराव, भीम आर्मी से जुड़े बताएं जा रहें आरोपी, मुकदमा दर्ज

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…