कोर्ट ने पूर्व BJP नेता चिन्मयानंद को रेप के आरोपों से किया बरी, छात्रा ने दवाब में लगाए थे आरोप

शाहजहांपुर: बलात्कार और जबरन वसूली के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार को एक विशेष सांसद-विधायक अदालत ने बरी कर दिया।

ज्ञात हो स्वामी चिन्मयानंद को सितंबर 2019 में उनके ट्रस्ट द्वारा संचालित शाहजहांपुर लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली एक लॉ स्टूडेंट के साथ बलात्कार के आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सी के तहत मामला दर्ज किया गया था। चिन्मयानंद पर आईपीसी की धारा 376 सी, के अलावा 354 डी, 342 और 506 के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।

यह मामला पहली बार तब सामने आया जब महिला 24 अगस्त को लापता हो गई, एक दिन बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें आरोप लगाया गया कि “संत समुदाय के वरिष्ठ नेता” उसका शोषण कर रहे थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पूर्व केंद्रीय मंत्री के वकील द्वारा दावा किया था कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की “साजिश” थी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी, जो तब चिन्मयानंद के ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज में स्नातकोत्तर की छात्रा थी। लॉ स्टूडेंट पर बाद में चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया था।

अब फैसला सुनाते वक्त कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर पाया। छात्रा ने बयान दिया था कि उसने दबाव में आरोप लगाए थे। वहीं रंगदारी के मामले में अदालत को पर्याप्त सुबूत नहीं मिले। दोनों ही पक्षों के सुबूत न देने के कारण अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: खजुराहो में स्थापित की जाएगी सरदार पटेल व महाराजा छत्रसाल की मूर्ति, शिवराज सिंह ने की घोषणा

Next Story

UP में भारत बंद के खिलाफ किसानों ने की ट्रैक्टर-बाइक रैली, कृषि कानूनों के लिए PM मोदी का जताया आभार

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…