बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मुस्लिम धर्मगुरु के इंतकाल के बाद हजारों की संख्या में लोग कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए उनके जनाजे में शामिल हुए।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा है कि जनाजे के वीडियो देखकर सुबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का रविवार को इंतकाल हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बदायूं पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जनाजे में शामिल हुए।
बता दें कि दरगाह आलिया कादरिया के सज्जादा नशीन काजी-ए-जिला शेख अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी के जनाजे में रविवार को उमड़ी भीड़ के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने कोविड -19 और कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। काजी-ए-जिला शेख अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का रविवार तड़के इंतकाल हो गया था।
सूचना मिली तो जनाजे में हजारों लोग उमड़ पड़े। कब्रिस्तान में भी भारी भीड़ थी। रविवार रात जब काजी के जनाजे में उमड़ी तो भीड़ का वीडियो वायरल हुआ तो सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.